
देवरिया- अज्ञात बाईक सवार बदमाशो ने कसया रोड स्थित बाला जी स्वीट की दुकान पर गोली मारकर हुए फरार, इसमे कोई घायल नही हुआ है, मामला सदर कोतवाली थाना क्षेत्र का।
शाम को 8 बजे बाइक पर सवार अज्ञात बदमाशों ने देवरिया की मशहूर स्वीट हाउस बाला जी स्वीट की दुकान पर गोली बरसाई, हालाकी कोई जान माल की हानि नही हुई है। कोतवाली पुलिस मामले की बिवेचना कर रही है।