Varanasi

छठ पर्व पर योगी सरकार की बड़ी तैयारी: सुरक्षा के लिए 11 एनडीआरएफ टीमों की तैनाती

वाराणसी में छठ पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए योगी सरकार ने विशेष इंतज़ाम किए हैं। गंगा तटों, सरोवरों और कुंडों पर 11 एनडीआरएफ बटालियन की टीमें तैनात की गई हैं। उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि वाराणसी, बीएलडब्ल्यू और चंदौली में करीब 7 टीमें सक्रिय रहेंगी। प्रत्येक टीम में 30 प्रशिक्षित जवान हैं, जो लाइफ जैकेट, वॉटर एम्बुलेंस और गोताखोरों से लैस हैं। जिला प्रशासन के सहयोग से सुरक्षा और बचाव की पूरी व्यवस्था की गई है ताकि आस्था के इस महापर्व में कोई बाधा न आए।

  • गंगा घाटों से सरोवरों तक एनडीआरएफ की निगरानी, श्रद्धालुओं की सुरक्षा और चिकित्सकीय सहायता के पुख्ता इंतज़ाम

वाराणसी : छठ पर्व के दौरान माँ गंगा के तटों पर उमड़ने वाली आस्था की लहर के बीच योगी सरकार ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए व्यापक प्रबंध किए हैं। अस्ताचलगामी एवं उदय होने वाले सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के लिए लाखों व्रतियों के सैलाब के बीच 11 एनडीआरएफ बटालियन की टीमें गंगा घाटों, सरोवरों और कुंडों पर  तैनात होंगी। ये टीमें आवश्यक सुरक्षा उपकरणों, वॉटर एम्बुलेंस, गोताखोरों तथा अन्य बचाव साधनों से लैस रहेगी , ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता प्रदान की जा सके।

योगी सरकार के निर्देश पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम

छठ व्रतियों की सुरक्षा एवं चिकित्सकीय सहायता सुनिश्चित करने हेतु 11 एनडीआरएफ की टीमें गंगा घाटों एवं सरोवरों पर सक्रिय रूप से तैनात होगी। 11 एनडीआरएफ के उप महानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा ने जानकारी दी कि गंगा तटों पर एनडीआरएफ की टीमों की तैनाती होगी, ताकि छठ पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था निर्बाध रूप से संचालित की जा सके।

वाराणसी में गंगा, बीएलडब्लू और चंदौली में कुल करीब 7 टीम तैनात रहेंगी। प्रत्येक टीम में 30 प्रशिक्षित एनडीआरएफ कर्मी शामिल हैं। जरुरत पड़ने पर टीम बढ़ाई भी जा सकती है। सभी टीमों को आवश्यक जीवन रक्षक उपकरणों जैसे रेस्क्यू मोटर बोट, वॉटर एम्बुलेंस, लाइफ जैकेट, लाइफ बॉय, गोताखोर, पैरामेडिकल स्टाफ, ऑक्सीजन सिलेंडर एवं अन्य बचाव सामग्रियों से लैस किया गया है। सुरक्षा के सभी इंतज़ाम जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए किए जा रहे हैं।

एनडीआरएफ के 11वीं बटालियन के उप महानिरीक्षक ने बताया कि  वाराणसी के गंगा तटों पर हमारी टीमें पूरी तरह सतर्क रहेंगी। गंगा नदी के अलावा बनारस रेल इंजन कारखाना (बीएलडब्ल्यू) स्थित सूर्य सरोवर में भी टीमें तैनात की गई हैं। चंदौली जिले में भी एनडीआरएफ की इकाइयाँ सक्रिय रहेंगी। वाहिनी मुख्यालय में 24 घंटे जवान तैनात हैं, जो आसपास के क्षेत्रों में किसी भी संकट से निपटने को तैयार हैं।

“छठ पूजा :“परंपरा, पूजा-विधि और लोक-संस्कृति की झलक बिहार-झारखंड से विश्वस्तर तक”

दीपावली माह में सोने की चमक और चांदी की चाल: बाजार में उथल-पुथल, निवेशकों के लिए चेतावनी

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button