नई दिल्ली । कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सावधानियां और टीकाकरण ही उपाय है। भारत सरकार ने पहले 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगवाया और अब 18 साल से 44 साल आयु वालों को टीका लगाया जा रहा है। हालांकि टीकों की कमीं इस काम में बड़ी बाधा बन रही है। इस बीच, केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिसका फायदा भारत के लोगों को मिलेगा। केंद्र सरकार ने पुणे के सीरम इंस्टिट्यूट से कहा है कि ब्रिटेन को भेजी जाने वाली कोविशिल्ड की 50 लाख डोज का इस्तेमाल भारत में ही करें। यानि अब इन टीकों को ब्रिटेन निर्यात नहीं किया जाएगा और भारत में 18+ के टीकाकरण में इस्तेमाल किया जाएगा।
इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में अब तक कोरोना रोधी वैक्सीन की 16.71 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं। इसमें टीकाकरण अभियान के 112वें दिन शुक्रवार को 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में दी गईं कुल 21.27 लाख डोज भी शामिल हैं। इनमें से 18-44 साल आयुवर्ग के 2.96 लाख लोगों को पहली डोज लगाई गई। मंत्रालय ने बताया कि अब तक 16 करोड़ 71 लाख 64 हजार से ज्यादा डोज लाभार्थियों को दी जा चुकी हैं। लाभार्थियों में 45 से 60 साल आयुवर्ग के 5.46 करोड़ को पहली और 58.29 लाख को दूसरी डोज दी गई हैं। जबकि, 60 साल से ज्यादा उम्र के 5.34 करोड़ लोगों को पहली और 1.42 करोड़ लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी हैं।
Graphic Design & Advertisement Design