Politics

बंगाल सरकार को इस हिंसा के लिए देना होगा जनता को जवाब : अमित शाह

जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले की गृह मंत्री ने की आलोचना

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया कि पार्टी कोलकाता से दक्षिण 24 परगना जिले में जाने के दौरान डायमंड हार्बर इलाके में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के काफिले पर बृहस्पतिवार पत्थरबाज़ी की गई। इस घटना को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा है, `बंगाल सरकार को इस हिंसा के लिए जनता को जवाब देना होगा। ` उन्‍होंने इस घटना के बाद एक के बाद एक दो ट्वीट किए।

इन ट्वीट्स में उन्होंने लिखा, `आज बंगाल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के ऊपर हुआ हमला बहुत ही निंदनीय है, उसकी जितनी भी निंदा की जाये वो कम है. केंद्र सरकार इस हमले को पूरी गंभीरता से ले रही है. बंगाल सरकार को इस प्रायोजित हिंसा के लिए प्रदेश की शांतिप्रिय जनता को जवाब देना होगा।

उन्होंने आगे कहा, तृणमूल शासन में बंगाल अत्याचार, अराजकता और अंधकार के युग में जा चुका है। टीएमसी के राज में पश्चिम बंगाल के अंदर जिस तरह से राजनीतिक हिंसा को संस्थागत कर चरम सीमा पर पहुँचाया गया है, वो लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखने वाले सभी लोगों के लिए दु:खद भी है और चिंताजनक भी।

सूत्रों के मुताबिक मीडियाकर्मियों के वाहनों पर भी हमला किया गया। पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख दिलीप घोष ने बताया, `डायमंड हार्बर की हमारी यात्रा के समय तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने रास्ता अवरुद्ध कर दिया और नड्डा के वाहन तथा दूसरी गाडिय़ों पर पत्थरबाजी की गई। यह तृणमूल कांग्रेस का असली रंग दिखाता है।` हालांकि फिर पुलिस ने हस्तक्षेप किया और सुनिश्चित किया कि काफिला वहां से गुजर सके।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button