UP Live

युवा होना एक वरदान के साथ-साथ ,कई जिम्मेदारियां का भी एहसास है: निखिल गुप्ता

गोरखपुर।जनहित युवा शक्ति संस्था के अध्यक्ष निखिल गुप्ता ने शहरवासियों के लिए एक मिसाल कायम किया। विगत एक माह से पूरे देश और प्रदेश में भयंकर गर्मी पड़ रही है। इस गर्मी के मौसम में आम जनता का जीवन दुष्कर हो गया है। खासकर श्रमिक वर्ग, पुलिस विभाग, जो दिन रात जनता की सेवा में लगे रहते हैं। उनके लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। विगत एक सप्ताह से इस गर्मी के मौसम में राहगीरों को ठंडा पानी पिलाने का नेक काम कर रहे हैं। गोरखपुर शहर के इलाहिबाग, ट्रांसपोर्ट नगर, रूस्तमपुर, जाफरा बाजार, उर्दू बाजार में अपने सहयोगी सदस्यों के साथ भरी दोपहर में जब कोई आदमी अपने घर से नहीं निकलता है,तो यह अपने सदस्यों के साथ बिस्किट,चिप्स, ठंडे पानी का बोतल लेकर निकल पड़ते हैं ।

सड़कों पर चलने वाले, खोमचे वाले, रिक्शा चालक, पथिक, पुलिस विभाग को पानी की बोतले देते हैं। यह अन्य संस्थाओं के लिए एक मिसाल कायम किए हैं। निखिल गुप्ता ने बताया कि यह जज्बा मुझे बचपन से ही ही प्राप्त है। मुझे अपने माता-पिता का भरपूर सहयोग और आशीर्वाद मिला। जिनके प्रयास से और अपने सदस्यों के द्वारा ही यह संभव हुआ। चाहे कोरोना कल हो या भयंकर ठंडक के समय हमने फुटपाथ पर जीवन बसर करने वाले व्यक्तियों के लिए भोजन और अलाव की व्यवस्था किया।हमने निशुल्क टेंपो वाहन चलवाया, जिससे फुटपाथ पर सोने वालों के लिए रैन बसेरा तक पहुंचाने का इंतजाम किया।मुझे समाजसेवा का कार्य करना अच्छा लगता है। मैं अपने शरीर से देश और समाज के लिए कुछ योगदान दे सकूं, तो मैं अपने आप को धन्य मानूंगा। इस संस्था के अन्य सदस्य अंबुज मिश्रा, हिना कौसर अंसारी, नितेश, विश्वजीत भारती, अनमोल अग्रहरि, और शुभम अग्रहरी का मुझे भरपूर साथ मिला। जिनके प्रयास से ही यह कार्य संभव हो रहा है।

सड़कों पर चलने वाले, खोमचे वाले, रिक्शा चालक, पथिक, पुलिस विभाग को पानी की बोतले देते हैं। यह अन्य संस्थाओं के लिए एक मिसाल कायम किए हैं। निखिल गुप्ता ने बताया कि यह जज्बा मुझे बचपन से ही ही प्राप्त है। मुझे अपने माता-पिता का भरपूर सहयोग और आशीर्वाद मिला। जिनके प्रयास से और अपने सदस्यों के द्वारा ही यह संभव हुआ। चाहे कोरोना कल हो या भयंकर ठंडक के समय हमने फुटपाथ पर जीवन बसर करने वाले व्यक्तियों के लिए भोजन और अलाव की व्यवस्था किया।हमने निशुल्क टेंपो वाहन चलवाया, जिससे फुटपाथ पर सोने वालों के लिए रैन बसेरा तक पहुंचाने का इंतजाम किया।मुझे समाजसेवा का कार्य करना अच्छा लगता है। मैं अपने शरीर से देश और समाज के लिए कुछ योगदान दे सकूं, तो मैं अपने आप को धन्य मानूंगा। इस संस्था के अन्य सदस्य अंबुज मिश्रा, हिना कौसर अंसारी, नितेश, विश्वजीत भारती, अनमोल अग्रहरि, और शुभम अग्रहरी का मुझे भरपूर साथ मिला। जिनके प्रयास से ही यह कार्य संभव हो रहा है।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button