UP Live

होली के पूर्व पूरे नगर पर छाया होली का त्योहार का खुमार

पीपीगंज, गोरखपुर। आज नगर पंचायत पीपीगंज में भगवान श्री नरसिंह होलिकत्स सेवा समिति पीपीगंज के तत्वाधान में भव्य शोभायात्रा पूरे नगर में निकली गई, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होलिका दहन के दिन निकलने वाले इस यात्रा में शामिल होने के लिए लोगो का हजूम निकल पड़ी, बच्चे बूढ़े महिलाएं और पुरुष सभी लोग पूरे उल्लास के साथ पूरे नगर में फूल और अबीर की होली खेलकर एक दूसरे का बधाई दिया।शोभा यात्रा भगवान नरसिंह की आरती के बाद अंबेडकर चौराहा वार्ड नंबर 2 से शुरू हुआ और अंधारा बाबा चौराहे से रामनगर, भेलीमंडी,ताज हॉस्पिटल तिराहा से मुख्य चौराहे पर भ्रमण किया और झांकी का कार्यक्रम पूरे शोभा यात्रा में चार चांद लगा रहा था, जलूस में आगे घुड़सवार उसके पीछे भगवान नरसिह की झाकी,रथ पर सवार लोगो द्वारा पुष्पवर्षा पूरे रास्ते भर किया जा रहा था ।

होली के पूर्व पूरे नगर पर छाया होली का त्योहार का खुमार

समिति के अध्यक्ष गणेश कुमार मद्धेशिया ने कहा आज की शोभा यात्रासमाज के सभी लोग का सहयोग प्राप्त होता है साल दर साल यह कार्यक्रम भव्य होता जा रहा है,आज के इस शोभायात्रा में सभी लोगो और पुलिस प्रशासन के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।पूरे शोभायात्रा में पीपीगंज पुलिस प्रशासन की भूमिका सराहनीय रही, कस्बा चौकी प्रभारी नितिन श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में पूरे शोभायात्रा को शांतिपूर्वक संपन्न कराया गया। आज के शोभा यात्रा में राजू मद्धेशिया सभासद,संयोजक, कमलेश वर्मा महासचिव,जयप्रकाश वर्मा उर्फ गंजू वर्मा कोषाध्यक्ष,अमित सिंह मोनू, शेषमणी त्रिपाठी,पी एन श्रीवास्तव, जगदम्बा अग्रहरि,अनिल अग्रहरि,श्रवण मद्धेशिया, भगवती मद्धेशिया, रजत मद्धेशिया, बुधीराम जायसवाल, बिंद्रासन चौधरी, दिलीप कनौजिया, डॉ दीपक सिंह, संदीप अग्रहरि, डॉ राजेंद्र मद्धेशिया, लाल जी विश्वकर्मा सहित सैकड़ों लोगों शामिल रहे।

पांडेयहाता की होलिका दहन शोभायात्रा में शामिल हुए मुख्यमंत्री

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button