
सावधान:कहीं आपके खाते पर साइबर अपराधियों की नजर तो नहीं
प्रधानपति के खाते से उड़ाये डेढ़ लाख रुपये,पुलिस को सौंपी तहरीर
दुद्धी, सोनभद्र – सावधान! अब साइबर अपराधियों द्वारा क्लोन एटीएम के माध्यम से ही आपके खाते में मेहनत से जमा की हुई गाढ़ी कमाई को एक झटके में उड़ाने का काम किया जा रहा है| ऐसे अपराधियों पर साइबर सेल का भी अंकुश नहीं रह गया है| कुछ इसी तरह का वाकया दुम्हान गांव के प्रधान पति राम सुरेश के साथ सोमवार की शाम घटित हो गया| शाम पांच बजे जैसे ही उन्हें इस धोखाधड़ी की भनक लगी,वे संबंधित बैंक से लेकर कोतवाली का चक्कर लगाकर खाते से गायब हुई भारी रकम को वापस पाने के जुगत में लगे हुए है|
गांव में सीमेंट सरिया की दूकान चलाने वाले रामसुरेश ने किसी पार्टी को देने के लिए एक लाख रूपये निकालने के लिए चेक लेकर स्वयं बैंक पहुंच गए| दोपहर बाद खाते में पर्याप्त धन न होने के कारण भुगतान नहीं हुआ,तो उनका माथा ठनका| वे तत्काल बैंक मैनेजर से इस बाबत सवाल उठाते हुए खाता चेक कराया तो ज्ञात हुआ कि अभी कुछ ही देर पहले उनके प्लेनिटीएम कार्ड से एक लाख 21हजार तीन सौ एवं 23 हजार 990 रूपये निकाल कर फ्लिपकार्ड से खरीदारी की गई है| इतना ही नहीं बैंक मैनेजर ने बताया कि करीब दस दिन पूर्व भी उनके खाते से 99 हजार रूपये की खरीदारी उसी कार्ड के जरिये किया गया था,किन्तु उसके पांच दिन बाद वह रुपया वापस उनके खाते में वापस आ गया| इस पर सकते में आये अपना दल के दुद्धी विधान सभा प्रभारी श्री कुशवाहा ने बताया कि उनका प्लेनिटीएम कार्ड तो अभी जेब में पड़ा हुआ है| बीते करीब दो माह से उसका कभी इस्तेमाल भी नहीं किया| और ना ही उसके इस्तेमाल के बाबत कोई मैसेज ही उनके पास आया है | मंगलवार को कोतवाल पंकज सिंह को इस धोखाधड़ी से संबंधित तहरीर देते हुए प्रधानपति ने साइबर अपराधियों के खिलाफ सख्त कारवाई करने के साथ ही उनके खाते से गायब रूपये को वापस दिलाने की मांग की|