Breaking News

बीडीओ इलेवन ने प्रधान संघ को 74 रनों से हराया, सुनील सिंह बने मैन आफ द मैच

गणतंत्र दिवस पर क्रिकेट का मैत्रीपूर्ण मैच सम्पन्न

दुद्धी, सोनभद्र : गणतंत्र दिवस के अवसर पर विकास विभाग द्वारा मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। स्थानीय टाउन क्लब के क्रीड़ांगन पर बीडीओ इलेवन व प्रधान संघ के बीच 12-12 ओवरों का फ्रेंडली क्रिकेट मैच खेल गया। मैच में बीडीओ इलेवन की टीम ने 74 रनों के भारी अंतराल से प्रधान संघ को हरा दिया।

मैच का टॉस बीडीओ इलेवन ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 183 रन बनाए। जिसमें कैप्टन खंड विकास अधिकारी दुद्धी सुनील कुमार सिंह ने 2 चौके की मदद से 11 रन, अमित ने 30 रन, बीओ पीआरडी धर्मेंद्र कुमार ने 25 रन और सचिव अरशद ने 23 रन बनाए। दूसरी पारी में प्रधान संघ की टीम 109 रन बनाते-बनाते आल आउट हो गई। घीवही प्रधान प्रतिनिधि कृपाशंकर ने सर्वाधिक 30 रनों की पारी खेली। बीडीओ इलेवन की ओर से कप्तान सुनील सिंह व अमित को दो-दो विकेट मिले।

इस प्रकार बीडीओ इलेवन की टीम ने 74 रनों से मैच को जीत लिया। मैच में आलराउंड प्रदर्शन कर, बेहतर रणनीति के तहत अपनी टीम को जीत दिलाने वाले बीडीओ इलेवन की टीम के कप्तान सुनील कुमार सिंह को मैन आफ द मैच घोषित कर, सम्मानित किया गया। वहीं विजेता टीम व उपविजेता टीम को शील्ड प्रदान किये गये।

बालीबाल कबमैत्रीपूर्ण मैच में मुरता ने टीसीडी को 2-1 से हराया

दुद्धी- टीसीडी क्रीड़ांगन पर दूसरा मैत्रीपूर्ण मैच युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में वालीबाल का सम्पन्न हुआ। तीन सेटों के इस मैच में मुरता ब्वायज की टीम ने टाउन क्लब वालीबाल टीम दुद्धी को 25-21, 10-25, 25-23 से हराया। विजेता व उपविजेता प्रतिभागी टीमों को विकास विभाग तथा युवा कल्याण विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर एडीओ पंचायत समर बहादुर सिंह, एडीओ कोऑपरेटिव मनोज कुमार कन्नौजिया, एडीओ पीपी रामप्यारे, सेक्रेटरी राघवेंद्र सिंह, अरशद खान, राकेश यादव, प्रधान संघ उपाध्यक्ष प्रतिनिधि बृजेश कुशवाहा, बुन्देल चौबे, अभय जायसवाल, प्रधान अरविंद जायसवाल, सुभाष कुमार, दिनेश यादव सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button