
सिंगरौली : बरगवां पुलिस ने अवैध देसी शराब के कारोबार में लिप्त एक व्यक्ति को भारी मात्रा में महुआ शराब के साथ पकड़ा है। बरगवां निरीक्षक द्वारा गठित टीम ने थाना क्षेत्र के हरिजन बस्ती में बंसीलाल बसोर पिता झूरई बसोर उम्र 30 वर्ष के घर पर रेड कार्यवाही कर 2 जरकिन में भरी 60 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त की गई है। इसकी कीमत करीब 6000 बताई जा रही है।
पुलिस ने आरोपी को अपराध क्रमांक 341/20 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह के साथ प्रधान आरक्षक जितेंद्र उइके, संजीत सिंह चौहान, आरक्षक विवेक सिंह, नरेंद्र यादव, गणेश एवं पंकज की सराहनीय भूमिका रही।