Crime
बाराबंकी: प्रापर्टी डीलर की हत्या
बाराबंकी : उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के कुर्सी थानाक्षेत्र में एक प्रॉपर्टी डीलर युवक की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई है।पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना कुर्सी पुलिस को बृहस्पतिवार की देर रात सूचना मिली कि किसान पथ पर लखनऊ के बख्शी का तालाब जाने वाली सर्विस लेन पर युवक गंभीर रूप से घायल हालत में पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन में पाया कि युवक के गले पर धारदार हथियार से हमला किया गया है। पास में है उसकी कार खड़ी मिली। पुलिस ने युवक को अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।(वार्ता)