Crime

प्रेम प्रसंग के चक्कर में नदी पार कर बंगाल पहुंची बांग्लादेशी युवती को जाना पड़ा जेल

सुंदरवन । प्रेम के वशीभूत होकर सीमाई सुरक्षा को धता बताते हुए अपने प्रेमी से मिलने भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाली एक बांग्लादेशी युवती आखिरकार पुलिस के हत्थ चढ़ गई। तैरते हुए नदी पार कर बांग्लादेश से बंगाल पहुंची युवती को दक्षिण 24 परगना जिले के नरेन्द्रपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना सोमवार रात की है। मंगलवार को उसे अदालत में पेश किया गया जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार बांग्लादेशी युवती का नाम कृष्णा मंडल है। छह महीने पहले उसने फेसबुक के जरिये पश्चिम बंगाल के एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग शुरू किया था। उसके प्रेमी का नाम अभीक मंडल है। दोनों का प्रेम प्रसंग आगे बढ़ने पर सोमवार को एक घंटे के अंदर उसने बांग्लादेश से सुंदरवन के रास्ते नदी में तैरकर बिना किसी भय के कैखाली इलाके में पहुंच गई। बताया गया है कि प्रेम प्रसंग के कारण युवती ने बंगाल में आकर अपने प्रेमी अभीक के साथ विवाह करने कालीघाट पहुंच गई और दोनों विवाह बंधन में बंध गए। यह खबर कानों-कान गांव में फ़ैल गई और धीरे-धीरे नरेन्द्रपुर थाने में पहुंची। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवती के बारे में जांच शुरू की। पता चला कि उसके पास भारत में प्रवेश करने का कोई वैध कागजात नहीं था जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को उसे बारुईपुर अदालत में पेश किया गया जहां से उसे अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्देश दिया।(हि.स.)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button