
विजय बक्सरी
बलियाः बलिया में कोरोना पाॅजीटिव मिलने वाले 16 वर्षीय युवक को आजमगढ़ भेजा जायेगा। सोमवार देर शाम तक कोरोना मरीज को भेजने की कवायल चलती रही। जबकि कोरोंटाइन सेंटर पर कोरोना मरीज के साथ रहे अन्य 9 युवकों को जिला मुख्यालय पर कोरोंटाइन सेंटर भेज दिया गया। जिनका तीन दिन बाद कोविड-19 जांच हेतु फिर से स्वैब सैंपल लिया जायेगा। डीएम हरिप्रताप शाही के निर्देश पर उक्त कोरोंटाइन सेंटर पर तैनात 18 होमगार्ड, 4 रसोईयां, एक नोडल अधिकारी, एक सहायक नोडल अधिकारी एवं दो अन्य शिक्षक समेत 26 अधिकरियों – कर्मचारियों को 21 दिन के लिए होम कोरोंटाइन कर दिया गया। जबकि उक्त कोरोंटाइन सेंटर पर हर दिन कमरों की सफाई करने वाले तीन सफाईकर्मियों को इब्राहीमपट्टी के स्कूल में कोरोंटाइन किया गया है।