Crime
बलिया:साढ़े तीन लाख के चोरी के पाइप के साथ पुलिस ने दो अभियुक्त को पकड़ा
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड में क्षेत्र के चौकिया मोड़ के पास घेराबंदी कर उभांव पुलिस ने चोरी के पाइप के साथ दो चोरों को दबोच लिया। जिनके पास से डीसीएम पर लदा करीब साढ़े तीन लाख के जलकल की चोरी की पाइप भी पुलिस ने बरामद की है। उभांव थाना के प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह ने बताया कि पकड़े गए चोरों की पहचान पप्पू एवं रंगीलाल उर्फ रंगीला ग्राम फरदहा जनपद मऊ निवासी के रूप में की है। जिसने उभांव थाना क्षेत्र के मुजौना गांव के पास से जलकल विभाग की पाइप को चोरीकर कहीं बेचने की नियत से ले जा रहे थे। बरामद प्लास्टिक पाइप की संख्या करीब 95 है। जिसकी कीमत करीब साढ़े तीन लाख बताई जा रही है। पुलिस ने पकड़े गए चोरों के पास से डीसीएम नम्बर यूपी 52 टी 0990 को भी जब्त कर लिया है।