Crime

बाहुबली राजन तिवारी गिरफ्तार,गोरखपुर पुलिस को थी तलाश

पटना/मोतिहारी । उत्तर प्रदेश और बिहार का बाहुबली पूर्व विधायक राजन तिवारी नेपाल भागने के दौरान गुरुवार की सुबह पूर्वी चंपारण जिले के हरैया थानाक्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया।मोतिहारी एसपी आशीष कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि बाहुबली पूर्व विधायक राजन तिवारी नेपाल भागने के क्रम में नेपाल बॉर्डर हरैया क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि वह 25 हजार का इनामी है। वह पूर्वी चंपारण जिले के गोबिंदगंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहा है।

एसपी के मुताबिक राजन तिवारी के खिलाफ दिसम्बर 2005 में यूपी कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी हुआ था। यूपी के डॉन श्रीप्रकाश शुक्ला और राजन तिवारी के साथ चार अपराधियों पर गोरखपुर के कैंट थाना में 15 मई, 1998 को गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। उप्र पुलिस ने राजन तिवारी के खिलाफ 25 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा है।पुलिस को सूचना मिली कि राजन तिवारी रक्सौल के समीप हरैया ओपी क्षेत्र में हैं। इसके बाद हरैया ओपी अध्यक्ष के सहयोग से उत्तरप्रदेश की पुलिस ने पूर्व विधायक राजन तिवारी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में राजन तिवारी की सक्रियता पर शिकंजा कसते हुए डीजीपी मुख्यालय ने प्रदेश के 61 माफियाओं की सूची में उसका नाम शामिल कर लिया। जोन कार्यालय से राजन पर दर्ज मुकदमे की जांच शुरू हुई तो पता चला कि गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद भी 17 साल से वह कोर्ट में पेशी पर नहीं आ रहा। गोरखपुर एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने राजन को गिरफ्तारी कर कोर्ट में पेश करने के लिए सीओ कैंट श्याम विंद के नेतृत्व में टीम बनाई, जिसमें प्रभारी निरीक्षक कैंट, एसओजी व सर्विलांस की टीम शामिल है।(हि.स.)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: