
अयोध्याः फिल्म ‘जियब तोहरे खातिर’ की शूटिंग हुई शुरू
एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएगी संग्राम सिंह पटेल और प्रतिष्ठा ठाकुर की जोड़ी
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के पावन धरती अयोध्या में श्रीमहावीर इंटरटेनमेंट और पी आर एस फ़िल्म प्रोडक्शन की प्रस्तुति में दबंग स्टार संग्राम सिंह पटेल भोजपुरी फिल्म ‘जियब तोहरे खातिर’ का सेकण्ड शेड्यूल की शूटिंग शुरू कर दिया गया है। इस अवसर पर फ़िल्म की पूरी यूनिट मौजूद रही। हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर भव्य पैमाने पर निर्मित की जा रही थ्रिलर व एक्शन से भरपूर भोजपुरी फ़िल्म ‘जियब तोहरे खातिर’ में एक बार फिर संग्राम सिंह पटेल और प्रतिष्ठा ठाकुर की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर जलवा बिखेरते हुए नजर आने वाली है।
वहीं फ़िल्म में दीपक बाबू और डॉली गुप्ता की केमिस्ट्री नजर आएगी। अभिनय की पाठशाला प्रकाश जैस व डॉक्टर देवेंद्र कुमार एक अलग तेवर में नजर आने वाले हैं। फिल्म के मीडिया प्रभारी अरविंद मौर्या ने बताया कि इस की शूटिंग अयोध्या के आस-पास के विभिन्न रमणीय क्षेत्रों में की जाएगी।उन्होंने बताया कि फ़िल्म के निर्माता संगीत कुमार सिंह, डाक्टर देवेंद्र कुमार हैं। कुशल निर्देशन की बागडोर फ़िल्म निर्देशक धीरज ठाकुर संभाल रहे हैं। फ़िल्म के लेखक अजित शर्मा हैं, जिन्होंने एक अनोखी कहानी के साथ फ़िल्म के कथा-पटकथा का लेखन किया है। संगीतकार साजन मिश्रा हैं। छायांकन डीओपी प्रदीप शर्मा, है।