UP Live

पुलिस का सायरन बजते ही लोगों में मची भगदड़,बन्द होने लगी दुकाने

महाराजगंज। थाना क्षेत्र बृजमनगंज के लेहड़ा बाजार,इनायतनगर,आदि जगहों पर प्रशासन द्वारा तय किये समय 5 बजे से अधिक देरी तक खुली रही,दुकाने पुलिस पहुंचते ही बन्द होने लगी दुकानें। लेहरा बाजार, मामी चौराहे,इनायतनगर समेत अन्य जगहों पर काफी भीड़ थी शराब व अन्य दुकानों पर भीड़ इकठी थी जो पुलिस के सायरन बजते ही लोगों में भगदड़ मच गई इसके साथ दुकानदार धड़ा धड़ सटर गिराने लगे, लोगो में अफरा तफरी मच गई। थानाध्यक्ष संजय दुबे ने बताया कि प्रशासन द्वारा तय समय का पालन कराया जाएगा इसके साथ दुकानदारों से अपील किया गया कि तय समय पर अपनी-अपनी दुकाने बंद करके प्रशासन की मदद करे। इसके साथ यदि कोई जोर जबरदस्ती दुकान खोलता है तो उसके विरुद्ध आपदा अधिनियम के तहद अवश्य कारवाही की जाएगी।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button