Entertainment

शिवानी – आस्था के साथ अरविंद अकेला कल्लू का धमाल, गाना “पगली हँसातिया” हुआ वायरल

भोजपुरी युवा दिलों की धड़कन अरविंद अकेला कल्लू का नया भोजपुरी गाना “पगली हँसातिया” ने भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में धमाल मचा दिया है. यह गाना प्रेम होने के बाद एक लड़की की भावनाओं को प्रदर्शित करने वाली है, जिसमें वो मन ही मन में खुश होते रहती है और ना चाहते हुए भी उसके चेहरे पर मुस्कान दिखने लगता है. इस गाने को कल्लू ने भोजपुरी की नई सुरों की मलिका शिवानी सिंह के साथ मिल कर गाया है, जो अब तक बेहद कम समय में एक से बढ़ कर एक हिट गाने दे चुकी हैं. इस गाने में आस्था सिंह का भी जलवा देखने को मिल रहा है. आपको बता दें कि इस गाने में शिवानी और आस्था के साथ मिल कर कल्लू ने धमाल मचा दिया है. इस वजह से गाना तेजी से वायरल हो रहा है.

गाना “पगली हँसातिया” के गीतकार आशुतोष तिवारी हैं और म्यूजिक प्रियांशु सिंह का है. डी आई रोहित सिंह और पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं. यह गाना भोजपुरी की सर्वाधिक लोकप्रिय यूट्यूब चैनल सा रे गा मा हम भोजपुरी पर रिलीज किया गया है, जिसे अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं और यह आंकडा तेजी से आगे भी बढ़ रहा है. इस गाने को लेकर कल्लू ने कहा कि सारेगामा हम भोजपुरी के कांसेप्ट का मैं खुद कायल हूँ. वो क्यों आपको यह गाना देख कर अंदाजा हो जायेगा. अगर आपने अब तक इस गाने को नहीं देखा है, तो आप भोजपुरी का एक खुबसुरत गाना मिस कर रहे हैं. कल्लू ने कहा कि इस गाने में प्रेम के शुरुआत की फीलिंग का बखान है. इस पर शायद अभी तक कोई गाना इतनी बेजोड़ प्रस्तुति के साथ भोजपुरी में बनी हो.

वहीँ, शिवानी सिंह ने कहा कि गाना रूहानी एहसास कराने वाला है. युवा अवस्था में प्रेम का एहसास अपने आप में अलग होता है. उसके बाद यह छुपाये नहीं,छुपते. गाना कुछ इसी प्यारी सी फिलिंग की है. सुनिए एक बार जरूर, फिर आपको भी प्यार हो जाएगा. इस गाने को लेकर आस्था सिंह ने कहा कि यह गाना जस्ट वाव है. मुझे इसको करते बेहद मजा आया, उम्मीद करती हूँ दर्शकों को भी मजा आयेगा. एक बार देखिए तो सही.

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button