Sports

काशी और तमिल के बीच एक नया जुड़ाव देखने को मिल रहा: अनुराग ठाकुर

वाराणसी । केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर रविवार अपरान्ह काशी तमिल संगमम में आयोजित खेल महोत्सव में शामिल हुए। महोत्सव में आयोजित टी-20 क्रिकेट मैच में उन्होंने अपने मंत्रालय में सहयोगी राज्य मंत्री एल. मुरुगन के साथ यूपी और तमिलनाडु के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मैच में कुछ देर के लिए केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बल्लेबाजी और बॉलिंग भी की। केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बल्लेबाजी के दौरान लंबे शॉट भी लगाए। यह देख वहां मौजूद खिलाड़ियों ने ताली बजाई। केन्द्रीय मंत्री ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया।

इस दौरान अनुराग ठाकुर ने काशी तमिल संगमम के आयोजन को जमकर सराहा। उन्होंने कहा कि काशी और तमिल का संगम सदियों पुराना है। इसको एक बार फिर से जीवित अगर किसी ने किया है तो वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं। ये आयोजन ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की सोच को बल देती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर तमिलनाडु के अलग-अलग कोनों से 2500 लोग उत्तर प्रदेश आ रहे हैं। और यहां आकर उनका एक नया जुड़ाव देखने को मिल रहा है। एक महीने तक चलने वाले काशी तमिल संगमम में 8 दिन खेलों के लिए दिए गए हैं।

यह अपने आप में दिखाता है कि ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के लिए खेल कितना महत्वपूर्ण हैं। इस आयोजन से काशी और तमिल के बीच एक नया जुड़ाव देखने को मिल रहा है। खेल महोत्सव में आयोजित प्रतियोगिता में यूपी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। शानदार बल्लेबाजी करते हुए यूपी टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाया। यूपी टीम के हर्ष त्यागी ने सर्वाधिक 82 रन बनाए। यूपी की टीम ने तमिलनाडु की टीम को जीत के लिए 199 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में तमिलनाडु की टीम 3 विकेट के नुकसान पर 144 रन ही बना पाई। इस रोमांचक मैच में यूपी की टीम ने 55 रन से जीत हासिल किया।

मैच के समापन समारोह में बीएचयू कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन, शिक्षाविद और भारतीय भाषा समिति के अध्यक्ष पद्मश्री चमू कृष्ण शास्त्री, संगमम के नोडल अधिकारी प्रो. हरीश चंद्र राठौर, प्रो. सुधीर, प्रो. बाला लाखेन्द्र, प्रो. अभिमन्यु सिंह, प्रो. यशवर्धन सिंह, प्रो. डी.सी. राय आदि भी मौजूद रहे।(हि.स.)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button