Crime
अग्रिम जमानत अर्जी मंजूर
वाराणसी। विशेष न्यायाधीश (भ्रष्टाचार निवारण) रामचंद्र की अदालत ने व्यवसायी से रंगदारी मांगने के मामले में आरोपित विवेक सिंह उर्फ कट्टा की अग्रिम जमानत मंजूर कर ली। आरोपित के अग्रिम जमानत की पैरवी अधिवक्ता अनुज यादव व बिनीत सिंह ने की थी।
अभिषेक सिंह हनी व विवेक सिंह कट्टा ने गत 17 नवंबर को पांडेय पुर के एक व्यवसायी से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। इन लोगों ने रुपया न देने पर हत्या की धमकी दी थी। पुलिस ने इस मामले में अभिषेक सिंह हनी को बीते दिनों गिरफ्तार भी किया था।