बिजनौर से पीएफआई का एक और कार्यकर्ता गिरफ्तार
बिजनौर (उत्तर प्रदेश), पांच फरवरी । उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पुलिस ने हिंसा भड़काने और सांप्रदायिक वैमन्सय फैलाने के आरोप में पीएफआई के एक और कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है। इससे पहले क्षेत्र से चार पीएफआई सदस्य गिरफ्तार हो चुके हैं।
एसपी सिटी लक्ष्मीनिवास मिश्र ने बुधवार को पत्रकारों को बताया, ‘‘पुलिस ने सर्विलांस के आधार पर पीएफआई के सदस्य शोएब निवासी बिजनौर जुलाहान को गिरफ्तार किया है। शोएब 20 दिसंबर को सीएए के विरोध में कराई गई हिंसा एवं आगजनी के मुख्य साजिशकर्ताओं से लगातार संपर्क में था और पीएफआई के लिए की जा रही धन की आपूर्ति से भी जुड़ा था।’’
पुलिस के अनुसार शोएब 2017 से ही पीएफआई के लिए काम कर रहा था और इसने काजीपाड़ा मोहल्ले मे भड़काऊ पोस्टर भी लगाए थे। इसके साथी कारी नासिर सहित चार लोग सोमवार को चांदपुर से पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।