Entertainment

‘उड़ने की आशा’ का एलान, सचिन और साईली की ये दिलचस्प कहानी

स्टार प्लस अपने दर्शकों को बेहद दिलचस्प और शानदार कंटेंट देने के लिए जाना जाता है और अपने आकर्षक शोज के जरिए दर्शकों को ढेर सारी भावनाओं से रूबरू कराता है। इस चैनल के पास शोज का एक कमाल का लाइनअप है जिसका मकसद न केवल एंटरटेन करना है, बल्कि एम्पावर करना भी है। वहीं इसके हर शो को दर्शकों का प्यार और सरहाना भी भरपूर मिली है। अब ये चैनल एक और नए शो के साथ सामने आ रहा है।

जी हां, स्टार प्लस अब अपने दर्शकों के लिए एक नया ड्रामा, उड़ने की आशा लेकर आया है। इस शो में कंवर ढिल्लन (सचिन) और नेहा हसोरा (साईली) है। स्टार प्लस के ये नया शो सचिन और साईली की प्रेम कहानी और रिश्तों की जटिलताओं और इक्वेशन पर फोकस करेगा।

मराठी पृष्ठभूमि पर आधारित, ‘उड़ने की आशा’ एक पत्नी की इमोशनल रोलर कोस्टर राइड को दर्शाता है और कैसे वह अपने जिद्दी पति को एक जिम्मेदार व्यक्ति में बदल देती है, जो किसी न किसी लेवल पर पूरे परिवार को प्रभावित करता है। शो में एक्टर कंवर ढिल्लों ने सचिन का किरदार निभाया हैं, जो एक टैक्सी ड्राइवर है, जबकि नेहा हरसोरा शो में फ्लोरिस्ट साईली और उनकी की भूमिका निभाती हैं। ऐसे में टीवी पर इस नई कहानी को देखना वाकई दिलचस्प होने वाला है।

इस पर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए एक्ट्रेस नेहा हसोरा जो साईली के किरदार में नजर आएंगी, ने कहा, “उड़ने की आशा एक मराठी पृष्ठभूमि वाला शो है, जहां साईली एक मिडिल क्लास परिवार से है। वह अपने जीवन के साथ संघर्ष कर रही है लेकिन फिर भी पॉजिटिव नजरियां रखती है। साईली एक फूल विक्रेता है और अपने परिवार के लिए पैसे कमाने के लिए फूल बेचती है। मैं स्टार प्लस के शो, उड़ने की आशा का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित और धन्य हूं। उड़ने की आशा निश्चित रूप से दर्शकों को उनकी टेलीविजन स्क्रीन से बांधे रखेगा, और वे शो के हर एक किरदार के साथ तालमेल भी बिठाएंगे।”

राहुल कुमार तिवारी द्वारा निर्मित उड़ने की आशा जल्द ही स्टार प्लस पर प्रसारित होगा।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button