Crime

नीट छात्र दीपक की हत्या में शामिल पशु तस्कर की मौत

भीड़ ने पीटकर किया था अधमरा, बचाने में घायल हुए थे एसपी

गोरखपुर। नीट की तैयारी कर रहे छात्र दीपक गुप्ता की हत्या के मामले में गिरफ्तार पशु तस्कर की इलाज के दौरान मौत हो गई। आरोपी को बीआरडी मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती कराया गया था, जहां शुक्रवार सुबह 10:37 बजे उसने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान बिहार के गोपालगंज निवासी 21 वर्षीय अजहर उर्फ अजब हुसैन के रूप में हुई है।

15 सितंबर की रात गांव में घुसे पशु तस्करों और ग्रामीणों के बीच भिड़ंत हुई थी। इस दौरान तस्करों ने छात्र दीपक को गाड़ी में खींच लिया और बेरहमी से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने अजहर को पकड़ लिया और बुरी तरह पीटा, जिससे वह अधमरा हो गया। आरोपी को बचाने के प्रयास में **एसपी और एक दरोगा भी घायल हो गए** थे। इसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर पुलिस पर पथराव किया था।

पुलिस की कार्रवाई

बुधवार को पुलिस ने कुशीनगर में मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों छोटू, राजू और रहीम को दबोच लिया था। इस दौरान रहीम के दोनों पैरों में गोली लगी थी। शुक्रवार को इलाज के दौरान अजहर की मौत हो गई।

पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

पशु तस्करों से साठगांठ के आरोप में एडीजी गोरखपुर ने 25 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर बड़ी कार्रवाई की है।

कसया थाना : थाना प्रभारी अमित शर्मा, 2 एसआई और 1 सिपाही
पटहेरवा थाना : 1 एसआई, 3 कांस्टेबल
खड्डा थाना : 1 सिपाही
एएचटी यूनिट : 1 सिपाही
चौराखास थाना : 2 सिपाही
हाटा कोतवाली : SSI और 5 सिपाही
तरयासुजान थाना : 2 दारोगा और 2 सिपाही
तमकुहीराज थाना : थाना प्रभारी, 1 दारोगा और 1 सिपाही

गोरखपुर में नीट छात्र की हत्या से बवाल , सड़क जाम, पथराव और आगजनी

विश्व एक परिवार : सूफी अवधारणा के समकालीन व्याख्याता बने प्रधानमंत्री मोदी

मोदी सरकार के 11 साल : जीएसटी 2.0, जनधन, डिजिटल इंडिया और बड़े सुधारों से चौथी सबसे बड़ी बनी भारतीय अर्थव्यवस्था

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button