Breaking News

होलिका दहन स्थल को खाली न कराने से नाराज जेबीएस ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

मामला कमिश्नर के संज्ञान में होने के बावजूद,टाल मटोल का लगाया आरोप

दुद्धी, सोनभद्र- नगर के इकलौते होलिका दहन स्थल पर किये जा रहे कब्जे के खिलाफ लामबंद धार्मिक संगठनें भी स्थानीय प्रशासन के ढुलमुल नीति के विरुद्ध मुखर होने लगी हैं। धार्मिक संगठन के अगुवाओं ने कहा कि स्थानीय प्रशासन द्वारा धर्म कर्म और संस्कृति की रक्षा करने वाली योगी सरकार के राज में धार्मिक होलिका दहन स्थल को कब्जा कराकर सरकार की छवि को धूमिल करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है। जिसे बर्दाश्त नही किया जायेगा। यदि शीघ्र होलिका दहन स्थल को अतिक्रमण मुक्त नही कराया गया तो धार्मिक संगठन पर्व मनाने से भी परहेज करेंगे।

जेबीएस अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रहरि एवं महामंत्री सुरेंद्र कुमार गुप्ता की अगुवाई में एसडीएम रमेश कुमार से मुलाकात करने पहुंचा प्रतिनिधिमंडल ने किसी तरह होलिका दहन स्थल को खाली कराने संबंधी ज्ञापन सौंपा। श्री अग्रहरि ने कहा कि धार्मिक त्यौहार एवं जन भावनाओं से जुड़े गंभीर प्रकरण में विगत एक महीने से स्थानीय प्रशासन का बर्ताव महज टाल मटोल का रहा है। पिछली माह के 18 सितंबर को लगी सम्पूर्ण समाधान दिवस में मंडलायुक्त महोदय को प्रकरण से संदर्भित पत्र देकर सैकड़ो साल से चली आ रही परम्परागत होलिका दहन स्थल को खाली कराने की मांग की गई थी।

कमिश्नर साहब ने एसडीएम दुद्धी रमेश कुमार को एक दो दिनों के भीतर दोनों पक्षों को बैठाकर सर्वमान्य हल निकालने का निर्देश दिया था। किंतु 12-13 दिन बीत जाने के बावजूद इस गंभीर मुद्दे के समाधान की दिशा में प्रशासन द्वारा कोई प्रयास नही किया गया। अधिकारियों से मुलाकात की आश में कई दिनों तक तहसील के चक्कर लगाकर थक चुके जेबीएस अध्यक्ष की अगुवाई में आई प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को किसी तरह एसडीएम से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल का आरोप था कि न तो ठीक ढंग से बात की गई और न ही बैठने तक के लिए कहा गया। मुलाकात संतोषजनक नही रहा।

इस गंभीर प्रकरण में स्थानीय प्रशासन पर टाल मटोल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कमिश्नर साहब के आदेश का भी कोई असर नही दिख रहा। धार्मिक संगठन के अगुवाओं ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि यदि दो तीन दिनों के भीतर इस गंभीर विषय पर एसडीएम साहब ने हल नही निकाला तो इनकी उपस्थिति में अगली त्यौहार मनाने पर भी संगठन विचार करेगा।प्रतिनिधिमंडल में रामलीला कमेटी महामंत्री आलोक कुमार, विहिप के नगर अध्यक्ष संदीप गुप्ता,बजरंग दल के राकेश श्रीवास्तव,कल्याण मिश्रा,मोनू सिंह आदि लोग उपस्थित रहे|

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button