State

एएमयू के छात्रों ने विरोध मार्च निकाला

अलीगढ़ । अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने गुरुवार को उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विरोध मार्च निकाला। छात्रों का आरोप है कि वह पुलिस के बर्बर रवैये का बचाव कर रहे हैं। छात्र संयोजन समिति के प्रवक्ता फैजुल हसन ने कहा, ‘मुख्यमंत्री जानबूझकर तथ्यों को तोड़-मरोड़ रहे हैं। वह छात्रों को फंसाने और पुलिस के निर्दयी व्यवहार का बचाव कर रहे है।’

छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष हसन ने कहा,‘‘या तो मुख्यमंत्री को मामले की सही जानकारी नहीं है या फिर नागरिकता कानून का विरोध करने वालों को जानबूझकर फंसाने का प्रयास किया जा रहा है।’’ एक अन्य बयान में एएमयू कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष प्रो रमेश रावत ने मुख्यमंत्री के उस बयान को गलत और तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया बताया जिसमें उन्होंने कहा था कि पिछले साल 15 दिसंबर को एएमयू के 15 हजार छात्रों ने हिंसा फैलाने का प्रयास किया था।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button