
अमृतपाल सिंह ने फिर दिया पंजाब पुलिस को चकमा
नई दिल्ली । खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह लगातार पंजाब पुलिस को चकमा दे रहा है। ताजा खबर होशियारपुर से है। जानकारी के मुताबिक,अमृतपाल सिंह पंजाब के होशियारपुर में था, लेकिन सघन सर्च अभियान चलाए जाने के बाद भी पुलिस उसे नहीं पकड़ सकी। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट में पता चला है कि वह अभी भी होशियारपुर में छिपा हो सकता है। पुलिस एक-एक घर की तलाशी ले रही है।
अमृतपाल सिंह के साथ उसका साथी और पत्रकार पपलप्रीत सिंह भी थी। पुलिस के मुताबिक, एक टीम सफेद रंग की इनोवा कार का पीछा कर रही थी, जो फगवाड़ा से होशियारपुर आ रही थी। संदेह था कि अमृतपाल सिंह और उनके सहयोगी वाहन के अंदर मौजूद थे।महतियाना के एक गुरुद्वारे में रुकने से पहले कार पुलिस चेकपोस्ट से आगे निकल गई। आरोपी कार छोड़कर फरार हो गए।मंगलवार शाम सवा सात बजे इनोवा सवार दो संदिग्ध युवकों ने गांव मरनाइया में प्रवेश किया। उनके पीछे काउंटर इंटेलिजेंस की टीम थी। पुलिस टीम के पहुंचने से गांव के लोग भी दहशत में आ गए।
इसी बीच संदिग्ध युवकों को गांव में आगे निकलने का रास्ता नहीं मिला तो वे गुरुद्वारा साहिब के पास इनोवा छोड़कर फरार हो गए। इसके बाद पुलिस ने पूरे गांव को सील कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। दो किलोमीटर से ज्यादा का इलाका सील कर दिया गया है।एडीजीपी गुरिदर सिह ढिल्लों, डीआइजी स्वप्न शर्मा व एसएसपी सरताज सिह चाहल भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। गांव को सील कर चार जिलों कपूरथला, नवांशहर, जालंधर व होशियारपुर की पुलिस के साथ-साथ भारी संख्या में अर्द्धसैनिक बल के जवान भी तैनात कर दिए गए हैं।
गांव में एक-एक घर की तलाशी ली जा रही है। खेतों में पुलिस के जवान संदिग्धों की तलाश कर रहे हैं। देर रात साढ़े 12 बजे तक तलाशी जारी रही, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी।(वीएनएस)