अमृत भारत स्टेशन योजना:काशी, बनारस और वाराणसी सीटी स्टेशन शामिल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से होने वाले शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि एवं भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता स्टेशनों पर रहेंगे मौजुद
वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 06 अगस्त को नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से 463.2 करोड़ रुपयों से वाराणसी के तीन रेलवे स्टेशनों वाराणसी सिटी, काशी स्टेशन और बनारस स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों का शुभारंभ करेंगे। यह तीनों स्टेशन अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना में शामिल देशभर के 500 रेलवे स्टेशनों में शामिल हैं।
उक्त जानकारी देते हुए भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने कहा कि 6 अगस्त को पूर्वाह्न 10 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास करेंगे। कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने इस कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारियां शुरू कर दी है। कहा कि इस कार्यक्रम में सांसद, विधायक, मंत्री, जनप्रतिनिधि एवं पार्टी पदाधिकारी शामिल होंगे। कहा कि अमृत भारत रेलवे स्टेशन पुनर्विकास योजना में शामिल काशी, बनारस और वाराणसी सीटी स्टेशनों के आस पास के मंडलों, शक्ति केंद्रों एवं बूथों के भाजपा कार्यकर्ता भी कार्यक्रम के दौरान स्टेशनों पर उपस्थित रहेंगे।
भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने बताया कि काशी क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले सोलह जिलों के कुल 18 स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों का शिलान्यास होना है जिनमें तीन स्टेशन वाराणसी के है। कहा कि काशी स्टेशन पर होने वाले पुनर्विकास के कार्यों की लागत लगभग 350 करोड़, बनारस स्टेशन पर होने वाले पुनर्विकास कार्यों की लागत लगभग 53.33 करोड़ एवं वाराणसी सीटी स्टेशन पर होने वाले पुनर्विकास कार्यों की लागत 59.87 करोड़ है। कहा कि 06 अगस्त के इस कार्यक्रम की भाजपा महानगर एवं जिले के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के तहत भाजपा महिला मोर्चा 4 से 12 अगस्त के बीच आयोजित करेगी विविध कार्यक्रम
राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के तहत भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा 4 अगस्त से 12 अगस्त विविध कार्यक्रम आयोजित करेंगी।महिला मोर्चा काशी क्षेत्र की अध्यक्ष नम्रता चौरसिया ने बताया कि राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के अन्तर्गत महिला मोर्चा सभी सोलह जिलों में विविध कार्यक्रम आयोजित करेगी। यह सभी कार्यक्रम मंडल स्तर पर होंगें।कहा कि जिला स्तर पर एक बड़ा कार्यक्रम करना अनिवार्य है। कहा कि बड़े कार्यक्रम के तहत कुछ जिले स्कूल कॉलेज के छात्र छात्राओं अध्यापकों के माध्यम से हैंडलूम को प्रमोशन करने के लिए हाथों में प्लेकार्ड लेकर एक छोटी पदयात्रा निकालेंगे। कहा कि कार्यक्रम के तहत जिले में जो भी हथकरघा के बुनकर है उनको सम्मानित किया जाएगा , यदि बुनकर ना हो तो हाथ से बनाने वाली हैंडीक्राफ्ट की वस्तुओं के कारीगर बहन, भाइयों को भी आप सम्मानित किया जा सकता हैं।सम्मानित करने के लिए पुष्प, दुपट्टे के साथ साथ अनिवार्य रूप से प्रशस्ति पत्र दे ताकि वह हमेशा उनके घर में दिखाई दे।
महिला मोर्चा की क्षेत्रीय अध्यक्ष नम्रता चौरसिया ने कहा कि 7 अगस्त को हैंडलूम दिवस है, उस दिन हैंडलूम वस्त्र पहनकर फोटो खींचकर उसे सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर डालना है।कहा कि सोशल मीडिया पर डाले जाने वाली सभी फोटो में हैशटैग #handloomday2023 लिखकर ही फोटो शेयर किया जाएगा। कहा कि इन फोटो को नमो एप पर भी अपलोड करना है। कहा कि उस दिन हैंडलूम से बनी या हैंडीक्राफ्ट की कोई वस्तु अपने वरिष्ठ,या प्रियजन या किसी गरीब को भेंट करते हुए उसकी भी फोटो लेकर सोशल मीडिया पर हैशटैग के साथ शेयर करना है। कहा कि विभिन्न कार्यक्रमों की छोटी-छोटी वीडियो भी बना कर रिपोर्ट में भेजनी है और सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर भी अपलोड करनी है। कहा कि इस कार्यक्रम के तहत क्षेत्रीय कार्य समिति सदस्य श्रीमती पूजा पांडेय को क्षेत्रीय संयोजिका बनाया गया है जबकि वाराणसी जिले में विनिता सिंह एवं महानगर में कुसुम पटेल संयोजिका बनाई गयी है।