कोहिमा : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कोहिमा में कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)नागा राजनीतिक समस्या का समाधान जल्द से जल्द करने के लिए प्रतिबद्ध है।श्री शाह ने मोन टाउन के स्थानीय मैदान में भाजपा और नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) का चुनाव प्रचार करते हुए एक रैली को संबोधित किया और लोगों को आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार नागा शांति वार्ता को तेजी से सफलता के शिखर तक पहुंचाएगी।
पूर्वी नागालैंड पीपुल्स ऑर्गनाइजेशन द्वारा अलग राज्य की मांग पर, श्री शाह ने कहा कि उनकी मांग वैध है और केंद्र उनकी समस्याओं पर चर्चा कर रहा है। श्री शाह ने नागाओं को आश्वासन दिया कि नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो के नेतृत्व में नई सरकार बनेगी, जो विधानसभा चुनावों के बाद इन मुद्दों का समाधान करेगी।उन्होंने कहा कि एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन चुनाव के बाद नागालैंड में सरकार बनाएगी और राज्य की सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
श्री शाह ने कहा कि भाजपा-एनडीपीपी की सरकार अतरिक्त बजटीय आवंटन, परिषद को ज्यादा शक्ति, समान विकास जैसी आवश्यक विषयों पर काम करेगी।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में शांति और विकास की शुरुआत की है और भाजपा सरकार ने पूर्वोत्तर राज्यों के सामने आने वाले कई समस्याओं जैसे ब्रू, रियांग मुद्दा, कार्बी आंगलोंग समझौता और दशकों पुराना बोडो समस्या का समाधान किया है।
श्री शाह ने आश्वासन दिया कि वह प्रधानमंत्री मोदी के साथ मिलकर नगा मुद्दे का समाधान जल्द से जल्द करने की कोशिश करेंगे।केंद्रीय गृह मंत्री ने कांग्रेस और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी दूरबीन से भी दिखाई नहीं देगी।(वार्ता)
The people of Nagaland are energised and excited to vote for the NDA. Addressing a public rally in Tuensang Sadar-I assembly. https://t.co/1yyzVpTj5k
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) February 21, 2023