Sports

क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की जीत पर अमेठी के चाट विक्रेता खिलायेंगे फ्री चाट

अमेठी : देश में क्रिकेट को लेकर जबरदस्त दीवानगी देखने को मिलती है और बात अगर वर्ल्ड कप की हो तो खुमार कितने चरम पर होता है इसकी एक बानगी अमेठी के एक चाट विक्रेता की घोषणा में नजर आ रही है जिसने आज खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप मुकाबले में भारत की जीत होने पर सभी लोगों को फ्री में चाट खिलाने की घोषणा कर दी है।क्रिकेट के जबरदस्त फैन इस चाट विक्रेता ने शनिवार से ही बकायदा अपने ठेले पर फ्री का बोर्ड लगा दिया है।

चाट विक्रेता ने बताया कि हमारी इंडिया टीम वर्ल्ड कप फाइनल खेल रही है। हम चाहते हैं कि हमारी इंडिया टीम फाइनल मैच जीते हमारे इंडिया वाले बहुत खुश होंगे। हम भी बहुत खुश होंगे क्योंकि हम भी बहुत मैच खेलते थे। इस खुशी के पल में हम अपनी दुकान पर सोमवार के सुबह 10 :30 बजे से जब तक हमारी दुकान में सामान रहेगा हम फ्री में सबको खिलायेंगे।स्थानीय निवासी संदीप ने बताया कि जो इन्होने बोर्ड लगाया है। उसे देखकर हम बहुत खुश हैं ।अगर हमारा इंडिया मैच जीतता है तो यह हम लोगों को फ्री में पूरा दिन चाट खिलाएंगे इनके लिए दिल से दुआ निकल रही है।

स्थानीय दुकानदार देवी शंकर दुबे ने कहा हमारे अनुज मैच के बहुत शौकीन हैं। हम चाहते हैं कि हमारा इंडिया वर्ल्ड कप लाये। हमारा देश और आगे की तरक्की करे। हमारे अनुज ने जो सोचा है बहुत अच्छा है। हमारा देश जीते और ये हम सबको फ्री में चाट खिलायें।आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 मैच का मुकाबला रविवार को होगा।इस रोमांच कारी मैच का फाइनल मुकाबला भारत और आस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा। आईसीसी ने वर्ल्ड कप फाइनल के प्राइज मनी का एलान कर चुका है वही अमेठी के नवयुवक चाट विक्रेता ने भी भारतीय टीम के वर्ल्ड कप मैच जीतने पर चाट फ्री में खिलाने का एलान कर दिया है।

क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत की जीत को हो रहा हवन-पूजन और प्रार्थना

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में अब तक धुंआधार प्रदर्शन कर फाइनल में पहुंची भारतीय टीम की रविवार को फाइनल मैच में जीत के लिए वीरांगना नगरी झांसी में सुबह से ही लोग अपनी अपनी तरह से प्रार्थना में जुटे हैं।कोई हवन कर रहा है तो कोई पूजन अर्चना तो कोई मंगलगीत गा रहा है। सभी की इच्छा केवल एक ही है कि आज खेले जाने वाले फाइनल में भारतीय टीम और ट्रॉफी के बीच की आखिरी बाधा को भी सफलतापूर्वक पार कर लिया जाए । अब तक इस प्रतियोगिता में अविजयी रही भारतीय टीम के हाथ में आईसीसी की चमचमाती ट्रॉफी देखने के लिए लोगों के हाथ दुआओं में उठ रहे हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व विजेता बनाने की कामना की पूर्ति के लिए यहां आतिया तालाब स्थित बड़े हनुमान मंदिर में सुबह हवन का आयोजन किया गया। लोगों ने हवन के बाद पवनपुत्र हनुमान से भारतीय टीम की विजय की प्रार्थना की और खिचड़ी व जलेबी का प्रसाद वितरित किया गया।दूसरी ओर किन्नर समाज के बीच भी फाइनल मैच को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। भारतीय टीम की विजय की कामना लेकर किन्नर समाज के लोगों ने मंगलगीत गाये और टीम को शुभकामनाएं दी। किन्नर समाज के सदस्यों ने कहा कि हम माता रानी के दरबार में भारतीय टीम की जीत के लिए अर्जी लगा रहे हैं।

हम चाहते हैं कि क्रिकेट में भारतीय टीम का परचम पूरी दुनिया में लहराये। सभी लोगों की कामना में हम अपनी प्रार्थना भी शामिल कर रहे हैं।यह कहा जा सकता है कि झांसी के लगभग सभी आयुवर्ग के लोग फाइनल मैच में टीम इंडिया के धुंआधार प्रदर्शन को देखने के लिए न केवल उत्साहित हैं बल्कि अपने अपने स्तर से प्रार्थना में भी जुटे हैं।(वार्ता)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button