State

कश्मीर में झमाझम बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा अस्थायी रूप से स्थगित

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में झमाझम बारिश के कारण शनिवार को पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गों से अमरनाथ यात्रा अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई।अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम के कारण एहतियात के तौर पर किसी भी यात्री को पवित्र बाबा बर्फानी की गुफा मंदिर की ओर जाने की अनुमति नहीं दी गई। उन्होंने कहा, “तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यात्रा को अस्थायी रूप से स्थगित किया गया है।

”मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान दक्षिण कश्मीर के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई। आज सुबह तक पहलगाम में 18 और बालटाल में 7.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी।वार्षिक अमरनाथ यात्रा पिछले शनिवार को अनंतनाग जिले में नुनवान-पहलगाम मार्ग और गंदेरबल जिले में बालटाल मार्ग से शुरू हुई।अधिकारियों ने बताया कि अब तक 1.5 लाख से ज़्यादा तीर्थयात्री बाबा बर्फानी के दर्शन और पूजा-अर्चना कर चुके हैं। यह यात्रा 19 अगस्त को रक्षाबंध के दिन समाप्त होगी। पिछले साल करीब 4.5 लाख तीर्थयात्रियों ने पवित्र गुफा के दर्शन किये थे और अधिकारियों को उम्मीद है कि इस साल श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ सकती है। (वार्ता)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button