
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, हत्या का आरोप
मृतका के पति व ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मीरजापुर । जिले के लालगंज क्षेत्र के कनौही राजा गांव में मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता 30 वर्षीय संगीता देवी की मौत हो गई। मायका पक्ष के लोगों ने दूसरे दिन थाने पहुंचकर पति व ननद पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रयागराज जनपद के मेजा थाना अंतर्गत तिग्जा निवासी दिलीप कुमार शर्मा ने तहरीर में बताया कि मेरी पुत्री संगीता का विवाह वर्ष 2014 में लालगंज के कनौही राजा निवासी करन शर्मा के साथ हुआ था। आरोप लगाया गया है कि मेरे दामाद करन शर्मा का किसी दूसरी औरत के साथ अवैध सम्बंध है। इसके कारण मंगलवार की शाम चार बजे करन और उनकी बहन रन्नो देवी ने मिलकर पुत्री को मारपीट कर उसकी हत्या कर दी।
पीड़ित पिता की तहरीर मिलते ही क्षेत्राधिकारी लालगंज, प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया। इस सम्बंध में थाना प्रभारी राम नरायन ने बताया कि पति व ननद के खिलाफ तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।(हि.स.)