National

पीएम मोदी की अगुआई में शुरू हुई सर्वदलीय बैठक, कोरोना की स्थिति पर होगी चर्चा

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में मौजूदा कोविड की स्थिति पर सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में सरकार द्वारा भविष्य में कोरोना वैक्सीन वितरण की योजना पर भी चर्चा की जा सकती है।
महामारी के मद्देनजर यह बैठक वर्चुअली बुलाई गई है। इस बैठक में कई दलों के नेता शामिल हो रहे हैं। पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के मामलों में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक की थी। वहीं यह बैठक ऐसे समय पर हो रही है जब किसान कृषि कानूनों के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।

आशा है प्रधानमंत्री बताएंगे कि हर भारतीय को कोरोना का टीका कब दिया जाएगा: राहुल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोविड-19 के हालात और इसके टीके पर चर्चा करने के लिए शुक्रवार को होने वाली सर्वदलीय बैठक से पहले कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्पष्ट करेंगे कि हर भारतीय को कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए मुफ्त टीका कब तक लगाया जाएगा। उन्होंने ट्वीट किया, `हमें आशा है कि आज सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री यह स्पष्ट करेंगे कि हर भारतीय को कोरोना वायरस का मुफ्त टीका कब तक दिया जाएगा।
सर्वदलीय बैठक में कोरोना वैक्सीन की योजना को लेकर चर्चा हो सकती है। बैठक में विपक्षी दल के कई नेताओं के हिस्सा लेने की उम्मीद है। इस बैठक में बीजू जनता दल- चंद्रशेखर साहू, वाईएसआरसीपी- विजयसाई रेड्डी और मिथुन रेड्डी, एआईएमआईएम- इम्तियाज जलील, शिवसेना- विनायक राउत, जेडीयू- आरसीपी सिंह, कांग्रेस- अधीर रंजन चौधरी और गुलाम नबी आजाद, टीएमसी- सुदीप बंद्योपाध्याय और डेरेक ओ ब्रायन, एआईएडीएमके- नवनीत कृष्णन, डीएमके- टीआरके बालू और तिरुचि शिवा, जेडीएस- एचडी देवगौड़ा, एनसीपी- शरद पवार, सपा- राम गोपाल यादव, बसपा- सतीश मिश्रा, राजद- प्रेम चंद्र गुप्ता, टीडीपी- जय गल्ला, आप- संजय सिंह, टीआरएस- नाम नागेश्वर राव, लोजपा- चिराग पासवान तथा अकाली दल- सुखबीर बादल शामिल हो सकते है।
VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: