National

ताजमहल जैसे सभी स्मारक बुधवार से खुल जाएंगे, कोविड गाइडलाइन का करना होगा पालन

नई दिल्ली । कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में कम होते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने देश में ताजमहल जैसे सभी स्मारकों को 16 जून से खोलने की अनुमति दी है। कोरोना संक्रमण के कारण केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने सभी केंद्रीय स्मारकों को 16 अप्रैल से बंद करने का निर्णय लिया था। केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने ट्वीट करते हुए कहा कि आज मंत्रालय ने आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के सभी स्मारकों को 16 जून से विधिवत खोलने की स्वीकृति प्रदान की है। पर्यटक कोरोना नियमों का पालन करते हुए स्मारकों का भ्रमण कर सकते हैं।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button