NationalUP Live

Aligarh में पलटी बस, तीन यात्रियों की मौत, आधा दर्जन घायल

अलीगढ़ । यूपी के अलीगढ़ जिले के टप्पल इलाके में नोएडा जा रही डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर शनिवार तड़के सुबह पलट गई जिसके चलते तीन यात्रियों की मृत्यु हो गई तथा आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए । बस में करीब 45 यात्री सवार थे।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और जिले से आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने तत्काल स्क्रीन बुलाकर बस को हटाया और घायल यात्रियों को एंबुलेंस से नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया। वही मरने वाले तीनों यात्रियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की जान जाने पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि दुर्घटना में घायल हुए लोगों को उचित उपचार प्रदान किया जाए।

 

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button