Crime
लूटपाट करने के बाद चोरों ने की वृद्ध भाई बहन की गला घोटकर हत्या
हमीरपुर : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा क्षेत्र में एक घर में चोरी के मकसद से घुसे चाेरों द्वारा गृहस्वामी वृद्ध भाई -बहन की हत्या कर दी गयी है। पुलिस ने गुरूवार को दोपहर के समय शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस के मुताबिक क्षेत्र के पारा गांव में अविवाहित कृष्णदत्त सोनी(70) के साथ उनकी बहन केशकली(62) भी रहती थी,केशकली की तीस साल पहले पति से अनबन हो गयी थी तब से वह अपने भाई कृष्ण दत्त के साथ रह रही थी। कल देर रात बदमाशों ने कृष्ण दत्त के घर में लूटपाट करने के इरादे से घुस गये। ग्रामीणों ने बताया कि घर सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। भाई बहन के जाग जाने के बाद बदमाशों ने दोनो के मुंह में कपड़ा ठूस दिया है और गला दबाकर हत्या कर दी है।(वार्ता)