
न्याय की मुख्य कड़ी है अधिवक्ता : एहसानुल्लाह खान
दुद्धी बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
दुद्धी, सोनभद्र : शनिवार को दुद्धी बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि प्रभारी जनपद न्यायाधीश एहसानुल्लाह खान ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के अध्यक्ष जितेन्द्र श्रीवास्तव को मुख्य अतिथि श्री खान ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।तत्पश्चात वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश चंद को विशिष्ट अतिथि सीजेएम अचल प्रताप सिंह ने शपथ दिलाई।
इसके उपरांत सचिव अशोक कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष 10 वर्ष से ऊपर में जितेन्द्र कुमार तिवारी व शन्नो बानों, उपाध्यक्ष 2 वर्ष से ऊपर में प्रदीप कुमार व महेंद्र कुमार कनौजिया, कोषाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, सहसचिव पुस्तकालय में अनिल कुमार कनौजिया, सहसचिव प्रशासन में आशीष कुमार जायसवाल, सहसचिव प्रकाशन में राजेश्वर प्रसाद,गवर्निंग काउंसिल सदस्य 15 वर्ष से ऊपर में विजय कुमार, रामदुलारे,कृष्णमुरारी पांडेय,बबीता गुप्ता, वृजबिहारी चौधरी व विनोद कुमार मिश्रा तथा सदस्य गवर्निंग काउंसिल 2 वर्ष से ऊपर में अनिल सिंह,दीपक कुमार कनौजिया,शशि कुमार,प्रदीप कुमार गुप्ता,धर्मबीर व राकेश कुमार यादव को इल्डर कमेटी के चेयरमैन प्रेमचंद यादव व वरिष्ठ सदस्य विद्यापति विश्वकर्मा ने क्रमशः सभी लोगों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री खान ने नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि संगठन के लिए यह गौरव का क्षण है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता न्याय की मुख्य कड़ी है।बार एवं बेंच के आपसी सामंजस्य से ही लोगों तक न्याय सुलभता से पहुंचाई जा सकती है।किसी भी मतभेद की स्थिति में मिल-बैठ कर उसका समाधान निकाला जा सकता है। नैतिकता व ईमानदारी के साथ मृदुभाषी बनकर अपने मुवक्किल के लिए बेहतर न्याय दिलाया जा सकता है।विशिष्ट अतिथि सीजेएम श्री सिंह ने नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए, बार व बेंच की गरिमा बनाये रखने की अपील की। नवनिर्वाचित अध्यक्ष जितेन्द्र श्रीवास्तव ने सबका आभार जताया और कहा कि बार एवं बेंच की गरिमा को बरकरार रखते हुए, अधिवक्ताओं के सम्मान के लिए समर्पित रहूंगा। इसके पूर्व मुख्य अतिथि समेत सभी अतिथियों का माल्यार्पण व अंगवस्त्रम से सम्मान किया गया। संचालन अधिवक्ता आशीष जायसवाल ने किया।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि मुंसिफ मजिस्ट्रेट अरुण सिंह व अपर मुंसिफ मजिस्ट्रेट प्रशांत सिंह,ए सीजेएम रुचि श्रीवास्तव ,नगर चेयरमैन कमलेश मोहन व पूर्व चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि, डिस्ट्रिक्ट बार के अध्यक्ष श्यामबिहारी यादव, सिविल बार के अध्यक्ष रामलोचन तिवारी, नंदलाल, रामपाल जौहरी,राकेश श्रीवास्तव, कैलाश कुमार गुप्ता,कृष्ण कुमार, प्रभु सिंह,आनंद कुमार,सत्यनारायण यादव समेत सैकड़ो अधिवक्ता एवं गणमान्य जन उपस्थित रहे।