UP Live

हाथरस केस पर अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी बोले, दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

लखनऊ । यूपी के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने आज कहा कि हाथरस गैंगरेप मामले में एसआईटी जांच चल रही है। शुक्रवार को एसआईटी ने अपनी पहली रिपोर्ट दी है। उन्होंने कहा कि दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी और डीजीपी एचसी अवस्थी ने शनिवार को दोपहर हाथरस पीड़ित परिवार से मुलाकात की। मुलाकात के बाद पुलिस महानिदेशक और अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने प्रेसवार्ता की। अवनीश अवस्थी ने कहा कि हाथरस में सुरक्षा व्यवस्था बनी रहेगी। जनप्रतिनिधियों से शांति बनाए रखने की अपील। उन्होंने कहा कि  जो भी जनप्रतिनिधि आना चाहेंगे आ सकते हैं, लेकिन 5 लोगों को ही पीड़िता के घर पर जाने और उनसे मुलाकात की अनुमति होगी। उन्होंने कहा कि हाथरस गैंगरेप केस को लेकर एसआईटी सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। जल्द ही शासन को रिपोर्ट दी जाएगी। अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर पीड़ित परिवार से मुलाकात की। हमने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया है कि दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी ।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button