Varanasi

बूथ विजय अभियान को मूर्त रूप देने के लिए बूथ समिति एवं पन्ना प्रमुखों की सक्रियता आवश्यक: सुनील बंसल

भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री ने वाराणसी लोकसभा को सर्वाधिक मतों से जीतने के कार्यकर्ताओं को‌ दिए टिप्स.भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने रोहनिया स्थित भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय पर क्रमवार चली बैठकों को किया संबोधित.

वाराणसी : मेरा बूथ सबसे मजबूत के संकल्प को साकार करने के लिए बूथ पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम है। पार्टी का यह मानना है कि यदि हमने बूथ जीत लिया तो समझों चुनाव जीत लिया। लेकिन इसके लिए पार्टी की योजनानुसार बूथ विजय अभियान को मूर्त रूप देने के लिए बूथ समिति एवं पन्ना प्रमुखों की सक्रियता आवश्यक है।उक्त विचार भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने आज रोहनिया स्थित भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय पर मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी एवं मंडल प्रवासी, पार्टी के विभिन्न मोर्चों, सोशल मीडिया वालिंटियर्स, लाभार्थी सम्पर्क प्रमुखों, प्रकोष्ठ, विस्तारक, सामाजिक सम्पर्क टोली,विधान सभाओं के संयोजक व प्रभारी एवं जनप्रतिनिधियों की क्रमवार सम्पन्न हुई अलग अलग बैठकों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।

श्री बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाए गये है। और पार्टी ने यह ठाना है कि पीएम मोदी को इसबार वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से देशभर में सर्वाधिक मतों से जीताना है। इसके लिए आवश्यक है कि पूर्व के चुनावों के अनुभव के आधार पर सी-ग्रेड के बूथ जहां हमें कम मत मिले हो, उन बूथों पर हमें बडी जीत हासिल करनी होगी। कहा कि इसके लिए केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से सम्पर्क करना, 18 से 23 साल के फर्स्ट टाइम वोटरों को सरकार की योजनाओं एवं संगठन की नीतियों से अवगत कराना एवं आधी आबादी को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए प्रेरित करना आवश्यक है।

श्री बंसल ने सोशल मीडिया के वालिंटियर्स को संबोधित करते हुए कहा कि युवा मोर्चा के माध्यम से युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में नमो एप डाउनलोड करवाना है। युवाओं को विकसित भारत एम्बेसडर बनाना है एवं सभी से माइक्रो डोनेशन करवाना है।श्री बंसल ने लाभार्थी सम्पर्क अभियान से जुड़े कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से सम्पर्क में गति लाए। कहा कि सम्पर्क के दौरान लाभार्थियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पत्र सौपना, घर पर लाभार्थी की समृद्धि मोदी की गारंटी का स्टीकर लगाना, लाभार्थियों से मिस्ड काल करवाना, लाभार्थियों के साथ सेल्फी लेना एवं सरकार की योजनाओं से उनके जीवन में आए बदलाव पर लाभार्थी की प्रतिक्रिया का विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करना है।

भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने पार्टी के विभिन्न मोर्चों एवं प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा मोर्चा को नमो चौपाल का आयोजन करना है। महिला मोर्चा महिला लाभार्थियों, स्वयं सहायता समूह से सम्पर्क करेंगी। अनुसूचित जाति एवं जनजाति मोर्चा बस्तियों में जाकर सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से सम्पर्क करेंगे। पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रत्येक मंडल में सम्मेलन आयोजित करेगा। किसान मोर्चा किसानों से सम्पर्क कर उनकी बैठकें करे एवं अल्पसंख्यक मोर्चा अल्पसंख्यक लाभार्थियों से मिलकर उन्हें मोदी मित्र बनाए।बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने मुख्य अतिथि भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री संगठन सुनील बंसल का स्वागत करते हुए बैठक की विषय प्रस्तावना रखी।संचालन क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया ने किया।

मंचासिंन

राज्यसभा सांसद एवं काशी क्षेत्र के प्रभारी अमरपाल मौर्या, लोकसभा प्रभारी सतीश द्विवेदी, लोकसभा समन्वयक एवं एमएलसी अश्वनी त्यागी, जिला एवं महानगर प्रभारी अरुण पाठक, लोकसभा संयोजक सुरेंद्र नारायण सिंह, पूर्व विधायक जगदीश पटेल, एमएलसी व भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मोर्या रहे।

इनकी रही उपस्थिति

बैठक में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु, शहर दक्षिणी विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी, कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, नवरतन राठी, संतोष सोलापुरकर, संजय सोनकर, राहुल सिंह, प्रवीण सिंह गौतम, सुरेंद्र पटेल, मधुकर चित्रांश, अभिषेक मिश्रा, विजय गुप्ता , राजकुमार शर्मा, वैभव कपूर, राजेश त्रिवेदी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

मोदी ने दी गारंटी, अनंत काल तक विकास का गढ़ बना रहेगा आजमगढ़

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button