
Crime
महराजगंज में बाजार से लौट रही युवती पर तेजाब फेंका
महराजगंज/गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के भिटौली थाना क्षेत्र में अपनी मां के साथ बाजार से खरीदारी कर लौट रही एक युवती पर तेजाब फेंकने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार भिटौली थाना क्षेत्र के एक गांव की 23 वर्षीय युवती बृहस्पतिवार की शाम महराजगंज के बाजार से अपनी मां के साथ घर आ रही थी, इसी बीच गांव के करीब स्कूटी सवार एक युवक ने लड़की से कुछ कहा और जब लड़की ने विरोध किया तो उसने उस पर तेजाब फेंक दिया और भाग गया।(भाषा)