Crime

रेलवे लाइन के किनारे झाड़ियों में मिला लापता छात्र का शव, हत्या का आरोप

कानपुर । चकेरी थाना क्षेत्र में मंगलवार को रेलवे लाइन किनारे झाड़ियों में एक छात्र का औंधे मुंह शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान कर ली। परिवार ने बेटे की हत्या का शव को फेंके जाने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई।चकेरी के श्यामनगर डी ब्लॉक निवासी संजय सरकार एक ज्वैलरी की दुकान में सेल्समैन है। परिवार में पत्नी नीता और इकलौता 18 वर्षीय बेटा रोनित है। वह श्याम नगर स्थित वीरेन्द्र स्वरुप एजुकेशन सेंटर में बारहवीं का छात्र था।

पिता संजय ने बताया कि सोमवार को वह स्कूल गया तो घर वापस नहीं लौटा। बेटे को लेने के लिए पत्नी स्कूल पहुंची तो पता चला कि वह छुट्टी के बाद घर के लिए निकला था। काफी खोजबीन की गई। रिश्तेदारों के यहां जानकारी जुटाई गई, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। देर रात को चकेरी थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। मंगलवार सुबह पुलिस को जानकारी मिली की श्याम नगर रेलवे लाइन के किनारे झाड़ियों में औंधे मुंह एक शव पड़ा हुआ है।

सूचना पर डीसीपी ईस्ट रवींद्र कुमार और एसीपी कैंट मृगांक शेखर पाठक ने घटनास्थल पर पहुंचकर पड़ताल की। पुलिस ने छात्र की ड्रेस और आईकार्ड के जरिये उसकी पहचान लापता छात्र रोनित सरकार के रूप में की। जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने बेटे का शव देखकर रोने लगे। पिता संजय ने यह आरोप लगाया कि बेटे की हत्या करके झाड़ियों में शव फेंका गया है। इसी बिन्दु पर पुलिस भी जांच कर रही है।

थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि जिस जगह पर छात्र का शव मिला है वहीं पर अंग्रेजी शराब की एक खाली बोतल मिली है। फिलहाल छात्र की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका व्यक्त करते हुए जांच शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।(हि.स.)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button