
क्रिकेट पर करोड़ों रुपये के सट्टे लगवाने का आरोपी गिरफ्तार
कोटा : राजस्थान में कोटा के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने क्रिकेट पर सट्टा लगाने के आरोप में बुधवार को एक सटोरिये को गिरफ्तार किया है।पुलिस अधीक्षक (शहर) डाॅ अमृता दुहन ने बताया कि उसके पास से क्रिकेट पर सट्टा में लगाये गये 21 करोड़ रुपये से भी अधिक का हिसाब मिला है। उन्होंने बताया कि मुखबिरों के जरिये शिवाजी नगर स्पेशल के एक मकान में टी-20 वर्ल्ड कप के मैचों पर बड़े पैमाने पर सट्टा लगाने की जानकारी मिली थी।
इस पर पुलिस ने उक्त मकान का साइबर सेल की मदद से पता लगाया और बुधवार को थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में पुलिस ने छापा मारकर उस मकान से मोहम्मद रूस्तम (35) को गिरफ्तार करके छह मोबाइल फोन, लैपटॉप, एलईड़ी टीवी, चार्जर सहित एक रजिस्टर बरामद किये जिसमें हाल ही में हुये भारत-पाकिस्तान मैच सहित कुल 57 मैचों पर लगाये गये 21 करोड़ तीन लाख 36 हजार 900 रुपये का हिसाब मिला है।मोहम्मद रूस्तम से क्रिकेट पर सट्टा लगाने वाले लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है। (वार्ता)