
Crime
बलिया में रिश्वत के आरोप में लेखपाल गिरफ्तार
बलिया : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एंटी करप्शन टीम ने बांसडीह तहसील से एक लेखपाल और उसके मुंशी को रिश्वत लेने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।विभागीय सूत्रों के अनुसार जिले के बांसडीह तहसील से भ्रष्टाचार निवारण शाखा की आजमगढ़ ईकाई की एक टीम ने पांच हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए लेखपाल नवनीत खरवार व उसके मुंशी चुन्नु कुमार प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें अपने साथ बांसडीह कोतवाली ले आई । (वार्ता)