National

स्वीकार हैं जनता का फैसला, देश हित में काम करती रहेगी कांग्रेस : राहुल गांधी

नई दिल्ली । कांग्रेस ने पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि जनता ने जो जनादेश दिया है वह स्वीकार है। जो भी उम्मीदवार इस चुनाव में जीत हासिल किए हैं सभी को बधाई। लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि वह कांग्रेस के उन कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने पार्टी के लिए काम किया और पार्टी को मजबूत बनाने में कठिन मेहनत कर अपना योगदान दिया है। राहुल ने कहा कि कांग्रेस इस चुनाव से सीख लेते हुए देश के हित में कार्य जारी रखेगी। जनता ने जो भी जनादेश दिया है उसे वह स्वीकार करते हैं।

उल्लेखनीय है कि पांच राज्यों में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम कांग्रेस के पक्ष में नहीं आ रहे हैं। कांग्रेस पंजाब को बचाने में भी विफल रही है। यहां पार्टी को आम आदमी पार्टी से करारी हार का सामना करना पड़ा है। बाकी चार राज्य उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भी कांग्रेस को जनता ने नकार दिया है।(हि.स.)

Related Articles

Back to top button