NationalPolitics

दिल्ली वासियों पर दस साल से व्याप्त है ‘आप-दा’: मोदी

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार को राष्ट्रीय राजधानी वासियों के लिए बड़ी ‘आप-दा’ करार देते हुए कहा कि अन्ना हजारे को आगे करके कट्टर बेईमानों ने खुलेआम घोटाले एवं भ्रष्टाचार किये और उसका जश्न भी मनाया।श्री मोदी ने शुक्रवार को यहां दिल्ली विधानसभा चुनावों के पहले उत्तरी दिल्ली के अशोक विहार स्थित रामलीला मैदान में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीबों के लिए ‘स्वाभिमान अपार्टमेंट’ के लोकार्पण करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए यह तंज कसा। प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को आश्वस्त किया कि उन्हें हर हाल में पक्का घर मिलेगा। भले ही आज न मिले लेकिन कल जरूर मिलेगा।

श्री मोदी ने अपने भाषण में कहा कि साल 2025 भारत के विकास के लिए अनेक नई संभावनाएं लेकर आ रहा है। दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनने की ओर हमारी यात्रा इस वर्ष और तेज होने वाली है। आज भारत, दुनिया में राजनीतिक और आर्थिक स्थिरता का प्रतीक बना है, 2025 में भारत की ये भूमिका और सशक्त होगी।उन्होंने कहा कि यह वर्ष विश्व में भारत में अंतरराष्ट्रीय छवि को और सशक्त करने, भारत को दुनिया का बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने, युवाओं को नए स्टार्टअप और एंटरप्रेन्योरशिप में आगे बढ़ाने, कृषि क्षेत्र में नए कीर्तिमानों का होगा। उन्होंने कहा कि यह वर्ष महिला नीत विकास के हमारे मंत्र को नई ऊंचाई देने तथा जीवन की सुगमता और गुणवत्ता बढ़ाने का होगा।

प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं विशेष रूप से उन साथियों को, उन माताओं, बहनों ​को बधाई देता हूं, जिनकी एक तरह से नई जिंदगी शुरू हो रही है। झुग्गी की जगह पक्का घर, अपना घर… ये नई शुरुआत ही तो है। जिनको ये घर मिले हैं, ये उनके स्वाभिमान का घर है, ये आत्मसम्मान का घर है, ये नई आशाओं और नए सपनों का घर है। मैं आप सभी की खुशियों में आपके उत्सव का हिस्सा बनने यहां आया हूं। ‘स्वाभिमान अपार्टमेंट्स’ गरीबों के स्वाभिमान और उनकी गरिमा को बढ़ाने वाले हैं। इन घरों के मालिक भले ही दिल्ली के अलग-अलग जगहों के लोग हों, लेकिन ये सब के सब मेरे परिवार के ही सदस्य हैं।”श्री मोदी ने कहा कि आज पूरा देश ‘विकसित भारत’ के निर्माण में जुटा है। ‘विकसित भारत’ में देश के हर नागरिक के पास पक्के घर हों, ये संकल्प लेकर हम काम कर रहे हैं। इस संकल्प में​ दिल्ली की बहुत बड़ी भूमिका हैं, इसलिए भाजपा की केंद्र सरकार ने झुग्गियों की जगह पक्का घर बनाने का अभियान शुरू किया।

उन्होंने कहा, “देश भलीभांति जानता है कि मोदी ने कभी अपने लिए घर नहीं बनाया, लेकिन बीते 10 वर्षों में चार करोड़ से अधिक लोगों का सपना पूरा किया है। मैं भी कोई शीश महल बना सकता था, लेकिन मेरे लिए तो मेरे देशवासियों को पक्का घर मिले, यही सपना था। मैं आप सभी से आग्रह करता हूं, जब भी आप बातचीत करते हैं और झुग्गी निवासियों के साथ मिलते हैं, उन्हें मेरी ओर से यह सुनिश्चित करें कि वे निश्चित रूप से पक्का घर प्राप्त करेंगे, यदि आज नहीं, तो कल!”उन्होंने कहा कि विकसित भारत बनाने में बहुत बड़ी भूमिका हमारे शहरों की है। जहां दूर-दूर से लोग सपने लेकर आते हैं और बड़ी ईमानदारी से उन सपनों को पूरा करने में जिंदगी खपा देते हैं। इसलिए केंद्र की भाजपा सरकार शहरों में रहने वाले हर परिवार को गुणवत्तापूर्ण जीवन देने में जुटी है।

श्री मोदी ने दिल्ली की ‘आप’ सरकार पर हमला करते हुए कहा, “बीते 10 वर्षों से दिल्ली एक बड़ी ‘आप-दा’ से घिरी है। अन्ना हजारे जी को सामने करके कुछ कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को ‘आप-दा’ में धकेल दिया। शराब के ठेकों में घोटाला, बच्चों के स्कूल में घोटाला, गरीबों के इलाज में घोटाला, भर्तियों के नाम पर घोटाला… ये लोग दिल्ली के विकास की बात करते थे, लेकिन ये लोग ‘आप-दा’ बनकर दिल्ली पर टूट पड़े हैं। ये लोग खुले तौर पर भ्रष्टाचार में संलग्न हैं और यहां तक ​​कि इसका जश्न मनाते हैं। ये और कुछ नहीं चोरी और ऊपर से सीनाज़ोरी है”उन्होंने कहा, “दिल्ली वालों ने आप-दा के विरुद्ध जंग छेड़ दी है। दिल्ली का वोटर, दिल्ली को आप-दा से मुक्त करने की ठान चुका है। वो कह रहा है- आप-दा को नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे।

”प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं तो दिल्ली वालों को मुफ्त इलाज की सुविधा देने वाली ‘आयुष्मान भारत’ योजना का लाभ देना चाहता हूं। आप-दा सरकार को दिल्ली वालों से बड़ी दुश्मनी है। पूरे देश में आयुष्मान योजना लागू है, लेकिन इस योजना को आप-दा वाले यहां (दिल्ली) लागू नहीं होने दे रहे। इसका नुकसान दिल्ली वालों को उठाना पड़ रहा है।”उन्होंने कहा, “दिल्ली के हर लोग यमुना की स्थिति को देख सकते हैं। उनकी (आप) बेशर्मी को देखें, यह किस तरह का ‘आप-दा’ है, वे कहते हैं कि यमुना को साफ करने से उन्हें वोट नहीं मिलेगा – क्या आप इस तरह से यमुना को छोड़ देंगे। यह आपको वोट नहीं देता है? … इस ‘आप-दा’ ने टैंकर माफिया के हाथों में दिल्ली के लोगों के जीवन को सौंप दिया है।” (वार्ता)

वेद और सनातनी ग्रंथों को समाज के कोने-कोने तक पहुंचाने का आह्वान किया धनखड़ ने

मानसिक स्वास्थ्य मुद्दे ले रहे हैं महामारी का रूप : मुर्मु

सीएम योगी का सटीक निशाना, पहली ही बार ‘बुल्स आई’

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button