State

नदी में डूबने से एक ग्रामीण की मौत, उसे बचाने उतरे दो जवान लापता

भिंड : मध्यप्रदेश के भिंड जिले के देहात थाना क्षेत्र के कचैंगरा स्थित क्वारी नदी में डूबने से एक ग्रामीण की मौत हो गयी। वहीं, उसे बचाने के लिए नदी में उतरे एसडीआरएफ के जवानों की बोट अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिसके चलते दो जवान नदी के तेज बहाव में बह गए, जिनकी तलाश की जा रही है।पुलिस अधीक्षक असित यादव ने आज यहां बताया कि कचैंगरा निवासी विजय कुशवाह की मौत हो गई थी। पानी में फंसे अन्य लोगों को बचाने गई एसटीआरएफ टीम के दो जवान प्रवीण कुशवाह और हरदाश चौहान की देर रात तक तलाश की गई, लेकिन उनका पता नहीं चल सका। आज सुबह से फिर उन दोनों जवानों की तलाश की जा रही है।

दरअसल, कचैंगरा में रहने वाले 43 वर्षीय विजय कुशवाह कल शाम के समय अपने घर से महज 400 मीटर की दूरी पर क्वारी नदी पर बने स्टाप डेम के पास पालतू मवेशियों को चराने के लिए गया था। एक मवेशी स्टापडेम में फंस गया। फंसे हुए मवेशी को बाहर निकालने के प्रयास में विजय डूब गया, जिसकी तलाश में ग्रामीण दिनेश भदौरिया, एसडीआरएफ के जवान प्रवीण कुशवाह, हरदास चौहान और राहुल शर्मा नदी में उतरे। तेज बहाव के चलते उनकी बोट अनियंत्रित हो गई। इससे चारों लोग नदी में बहने लगे। ग्रामीण दिनेश भदौरिया झाड़ियों में फंस गया।

एसडीआरएफ और देहात थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दिनेश भदौरिया और राहुल शर्मा को किसी तरह बचा लिया लेकिन एसडीआरएफ के जवान प्रवीण कुशवाह और हरदास चौहान पानी में बह गए। उनकी तलाश के लिए कल देर रात्रि तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन उनका पता नहीं चल सका। आज सुबह से एक बार फिर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दोनों की तलाश की जा रही है। (वार्ता)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button