State

एक वर्दी और तेरे कई काम

देवरिया । काम कोई भी ना शर्म आती है ना ही वर्दी का रौब, ना रूतबे का घमंड, कुछ तो पुनीत कार्य किया है देवरिया के लोगो नें यहा कुछ प्रशासनिक अधिकारी चाहे वह पुलिस विभाग में हो या किसी अन्य विभाग में हो कोई न कोई अपनी छाप जरूर छोड़ देता है देवरिया के पटल पर, लोगो के दिलो में बस जाना यही का हो कर रह जाना इसी मिट्टी में अपने आप को बसा लेना। यह नजारा है देवरिया के पुँरवा चौराहे का जहा बरसात में रोड पर पानी भर जाने से हमेशा लम्बा जाम लग जाता है।
इस समस्या को अगर कोई नजदीक से देखा, सोचा समझा तो वो है देवरिया के यातायात पुलिस निरीक्षक रामबृक्ष यादव टीएसआई रामबृक्ष यादव हमेशा समाज हित के कार्य करते रहते है। स्वच्छता ही इनकी विशेष पहचान है। हमेशा परिवार के बेटियों के साथ कुदाल फावड़ा उठा कर सफाई करते रहते है। टीएसआई रामबृक्ष यादव ने पुँरवा चौराहे पर गाड़ियों की लम्बी कतार देखी तो स्वयं कारण जानने पर कुदाल उठा कर किनारे की मिट्टी की सफाई कर बरसात के कारण पानी रूकने से जो जाम हो जाता है उससे निजात दिलाने में भरपूर सहयोग की। दिल से सैलुट है ऐसे पुलिस वाले को।

 

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button