UP Live

यूपी में फलों और सब्जियों के उत्पादन में जबरदस्त वृद्धि, 150 फीसदी बढ़ी पैदावार

योगी सरकार किसानों के लिए बनी वरदान.फलों और सब्जियों के उत्पादन पर सरकार का फोकस.यूपी के किसानों की आय दोगुनी करने के लिए नहीं छोड़ी जाएगी कोई कसर.प्रदेश के किसानों को उच्च गुणवत्ता के फल और सब्जी की पौध दे रही सरकार.

  • योगी सरकार आने के बाद से साढ़े तीन लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल और 211 लाख मी. टन उत्पादन में वृद्धि

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार किसानों की आय दोगुना करने के लक्ष्य को लेकर निरंतर कार्य कर रही है। इसी का परिणाम है कि प्रदेश में फलों और सब्जियों के उत्पादन में जबरदस्त वृद्धि दर्ज की गई है। सरकार की नीतियों और प्रयासों की बदौलत प्रदेश में पहले की तुलना में अब तक फल एवं सब्जी उत्पादन में करीब 150 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

वर्ष 2016-17 में फलों एवं सब्जियों के अन्तर्गत क्षेत्रफल क्रमशः 4.75 लाख हेक्टेयर एवं 12.56 लाख हेक्टेयर था। जबकि इनका उत्पादन क्रमशः 105 लाख मीट्रिक टन और 278 लाख मीट्रिक टन रहा। वहीं, वर्ष 2024-25 में यह क्षेत्रफल बढ़कर क्रमशः 5.92 लाख हेक्टेयर एवं 14.85 लाख हेक्टेयर हो गया है। साथ ही उत्पादन 170.95 लाख मी. टन और 423.54 लाख मी. टन तक पहुंच चुका है। इस प्रकार कुल मिलाकर प्रदेश में 3.46 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल और 211 लाख मीट्रिक टन उत्पादन में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।

किसानों को मिल रही उच्च गुणवत्ता की पौध सामग्री

प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार किसानों को उच्च गुणवत्ता के फल और सब्जी के पौध उपलब्ध करा रही है। इससे किसानों की खेती की गुणवत्ता और उत्पादन दोनों में सुधार हुआ है। नई तकनीकों के जरिए पौध तैयार करने और किसानों को उपलब्ध कराने की प्रक्रिया तेज की गई है। योगी सरकार का लक्ष्य है कि टेक्नोलॉजी की मदद से किसानों की आमदनी बढ़ाई जाए। इसके साथ ही योगी सरकार स्थानीय स्तर पर किसानों को प्रशिक्षण, उन्नत बीज, पौध व तकनीकी मार्गदर्शन उपलब्ध करा रही है।

Related Articles

Back to top button