मोबाइल फोन विवाद में एक छात्र ने एमडी को मारी गोली
बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में लखनऊ हाईवे स्थित लोटस कॉलेज में कक्षा में मोबाइल चलाने के विवाद में बी फार्मा छात्र ने बुधवार दोपहर कॉलेज एमडी को गोली मार दी।लोट्स कॉलेज एमडी अभिषेक अग्रवाल रामपुर गार्डन में रहते है। इसी कॉलेज में बरेली नें जाटव पुरा टायर मंडी निवासी श्रेष्ठ सैनी बी फार्मा तृतीय वर्ष का छात्र है। श्रेष्ठ सैनी कॉलेज में मोबाइल लाता था और कक्षा में चलाता था।
बताया जाता है कि एमडी ने छात्र को कई बार मना किया फटकार लगाई। वहीं आरोपी छात्र मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। फरीदपुर थाना के लोट्स इंस्टिट्यूट कैम्पस की घटना है।घायल इंस्टीट्यूट के मालिक को भोजीपुरा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।आरोपी छात्र थाना प्रेम नगर का रहने वाला है। कुछ दिन पहले उसे रेस्टिकेट कर दिया गया था। जिस कारण उसने कॉलेज के प्रबंधक पर आज जानलेवा हमला किया है। इस बारे में एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया जल्दी आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया जाएगा पुलिस जांच में जुटी हुई है।
थाना फरीदपुर क्षेत्रान्तर्गत एक मैनेजमेंट कॉलेज के चेयरमैन को उन्हीं के कॉलेज के छात्र द्वारा गोली मारने एवं प्रकरण में पुलिस द्वारा की जा रही अग्रिम विधिक कार्यवाही के संबंध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, बरेली की बाइट। #UPPolice pic.twitter.com/M6EZ3A3E8U
— Bareilly Police (@bareillypolice) April 26, 2023