State
जम्मू-कश्मीर: गुजरात से एशियाई शेरों का जोड़ा जम्बू चिड़ियाघर पहुंचेगा
नई दिल्ली । एशियाई शेरों का एक जोड़ा बुधवार को यहां जम्बू चिड़ियाघर पहुंचेगा, जम्मू-कश्मीर वन्यजीव संरक्षण विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि 3.7 और 2.7 साल की उम्र के वयस्क नर और मादा शेरों को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के निर्देश पर गुजरात से केंद्र शासित प्रदेश में लाया जा रहा है। इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (आईयूसीएन) के अनुसार वर्तमान में, एशियाई शेर केवल गुजरात में हैं। गुजरात ने जम्बू चिड़ियाघर को शेरों का एक जोड़ा दिया है।(वीएनएस)