State

5 जुलाई को होगा वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम

महराजगंज । जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने बताया कि कल दिनाकं 05 जुलाई को प्रातः 6:00 बजे से वृक्षारोपण कार्यक्रम आरम्भ होगा जो सायं 6:00 बजे तक चलेगा। उन्होंने सभी संबंधितों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्धरित समयानुसार वृक्षा रोपण कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ सम्पन्न कराते हुए प्रति घंटा वृछारोपण की सूचना, फोटोग्राफ एवं वीडियो मुख्यालय स्थित कण्ट्रोल रूम पर उपलब्ध कराना सुनिश्चत करे।
उन्होंने कहा कि खोदे गये गड्ढो मे रोपण कार्य 6:00 बजे आरंभ कर दिया जाय तथा 7:00 बजे से प्रति घंटे रोपण रिपोर्ट एवं फोटोग्राफ/वीडियो कंट्रोल रूम कार्यालय प्रभागीय वनाधिकारी महराजगंज को प्रेषित करना सुनिश्चत करे। किसी भी तकनीकी कठिनाई अथवा आवश्यकता हेतु प्रभागीय वनाधिकारी सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग वृक्षारोपण कण्ट्रोल रुम  8931076221, 7317702054
से तत्काल सम्पर्क किया जाय।

Related Articles

Back to top button