National

यमुनोत्री हाईवे पर भीषण हादसा, खाई में गिरी श्रद्धालुओं की बस, अब तक 25 शव निकाले गए

मुख्यमंत्री ने बचाव व राहत में तेजी लाने के दिए निर्देश.पांच गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को भेजा गया अस्पताल.

उत्तरकाशी । यमुनोत्री धाम से लौट रही श्रद्धालुओं की एक बस डायटा से दो किलोमीटर पहले अनियंत्रित होकर की गहरी खाई में गिर गई है। बस में मध्य प्रदेश के 27-28 लोग सवार बताया गए है। इस दुर्घटना में गिरने से कई यात्रियों की मौत होने की खबर है। मौके पर पुलिस, एसडीआरएफ, फायर सर्विस के कर्मी बचाव अभियान में लगे हैं। एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर रवाना हो गई है। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख व्यक्त किया है।थानाध्यक्ष पुरोला अशोक कुमार ने बताया की 25 शव निकाले जा चुके हैं। जिनकी शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है।

रविवार देर सायं यमुनोत्री धाम से लौट रही श्रद्धालुओं की एक बस डायटा से दो किलोमीटर पहले अचानक खाई में जा गिरी। घटना की खबर मिलते ही एम्बुलेंस, बडकोट, एम्बुलेंस नौगांव एम्बुलेंस नैनबाग मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। बस में सभी श्रद्धालु मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के बताए जा रहे हैं। एसडीआरएफ टीम मौके पर है। अब तक 25 शव खाई से निकाले जा चुकें हैं जबकि पांच घायलों को निकाल अस्पताल ले जाया गया है। खबर लिखे जाने तक बचाव अभियान चल रहा था।सभी यात्री मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के निवासी बताए जा रहे हैं।

जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने डॉक्टर्स एवं एम्बुलेंस को घटनास्थल पर रवाना करने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने पीएचसी डामटा एवं सीएचसी नौगांव में घायलों के उपचार करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश सीएमओ को दिए। जिलाधिकारी ने एनडीआरएफ और आपदा क्यूआरटी व राजस्व टीम को भी रवाना करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।घटना के संबंध में उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया है कि मध्य प्रदेश के पन्ना ज़िले से 28 तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक बस उत्तरकाशी ज़िले के डमटा के पास खाई में गिर गई है। पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर मौजूद है। खाई से अब तक 23 शवों को निकाला जा चुका है।

घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे और वाहन दुर्घटना और राहत व बचाव कार्यों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन को तेजी से राहत व बचाव कार्य करने के निर्देश दिये गए हैं। मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था के निर्देश देने के साथ साथ ही घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिजनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।(हि.स.)

23 यात्रियों के शव बरामद

थानाध्यक्ष पुरोला अशोक कुमार ने बताया कि वह स्वयं घटना स्थल पर हैं। बस डेढ़ सौ से दो सौ मीटर गहरी खाई में गिरी, जिसके परखच्चे उड़ गए। 23 यात्रियों के शवों को बरामद कर लिया गया है। बस में कुल 28 यात्री थे। गहरी खाई और अंधेरे की वजह से शवों को सड़क तक पहुंचाने में दिक्कत हो रही है। अभी सिर्फ दो शव ही सड़क तक पहुंचाए गए हैं।

उत्तराखंड सरकार के लगातार संपर्क में हमारी टीम : शिवराज सिंह चौहान

एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उत्तराखंड में बस के खाई में गिरने से पन्ना जिले के तीर्थयात्रियों की मौत दुर्भाग्यपूर्ण है। हमारी टीम उत्तराखंड सरकार के लगातार संपर्क में है। घायलों के इलाज और शवों को वापस लाने की व्यवस्था की जा रही है।

गृह मंत्री अमित शाह ने जताया दुख

इस हादसे पर गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जताया है। उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी से हादसे को लेकर बात भी की है। शाह ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने सीएम धामी से बात की है। स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में लगी हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है। एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच रही है।

 

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: